देश की आन, बान और शान ‘भारतीय सेना’ हर मुश्किल घडी में बड़ी निडरता के साथ हर वक़्त हमारी रक्षा के लिए तैयार रहती है. किसी दुश्मन देश को मुहतोड़ जवाब देना हो या फिर किसी प्राकृतिक आपदा से देश को बचाना. भारतीय सेना के जवान जान हथेली पर रखकर पहली पंक्ति में खड़े रहते हैं. देश की ख़ातिर इन शूरवीरों को मुश्किल से मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको भारतीय सेना के जवानों द्वारा कही 11 प्रेरणादायक बातें बताने जा रहे हैं. जिनमें देश के लिए मर मिटने की झलक देखने को मिलती हैं-

1- फ़ील्ड मार्शल मानेकशॉ

2- कैप्टन विक्रम बत्रा

3- कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे

4- लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल

5- फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

6- कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे

7- मेजर सोमनाथ शर्मा

8- फ़्लाइंग ऑफ़िसर प्रेम रामचंदानी  

9- कैप्टन विक्रम बत्रा 

10- भारतीय सेना के ऑफ़िसर  

11- अफ़िसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई