वर्क फ़्रॉम होम इज़ द न्यू नॉर्मल

वर्क फ़्रॉम होम सीन्स
वर्क फ़्रॉम होम मेड मी डू दिस

फलाना ढिमकाना, ये वो कैप्शन वाली असंख्य स्टोरीज़ सोशल मीडिया पर दिख गई. अभी स्टाइल मारकर कुछ भी पोस्ट कर देना एक बात है और सच का सामना दूसरी.

और जनाब/मोहतरमा सच्चाई तो यही है कि वर्क फ़्रॉम होम सक्स! जी का जंजाल हो गया है अब. जाने वो कैसे लोग हैं जो कर लेते हैं पूरे साल वर्क फ़्रॉम होम!

इंटरनेट, बिजली, बोरियत, दफ़्तर की चाय को मिस करन के अलावा जो एक समस्या विद्यमान है वो है- नींद. 8 घंटे के ऑफ़िस टाइम को काटना कितना कठिन होता है, ये तो वही समझ सकता है जिसको 4 मन काम हो और नींद 8 मन आ रही हो. अगर इश्क़ वगैरह का मैटर होता तो भी समझ आता, और ख़ुशी से लैपटॉप के सामने लुढ़क जाते. 

अभी समस्या है तो समाधान ढूंढने के लिए हमने सहकर्मियों के द्वार खटखटाए, जवाब ये रहे- 

1. पंखा बंद कर देता हूं -महिपाल

Remote

2. पानी से मुंह धोता हूं -जय प्रकाश

Forbes

3. छोटे भाई को परेशान करती हूं -ईशी

Feeding Trends

4. बॉस को याद कर लेता हूं, फिर नींद के साथ भूख भी नहीं लगती -अभय

Shape

5. ऑनलाइन विंडो शॉपिंग करती हूं -राशि

Tenor

6. किसी को फ़ोन लगा लेती हूं बात करने लग जाती हूं. -कृतिका

Freepik

7. दलेर मेहंदी के गाने सुनती हूं -संचिता

Giphy

8. Tinder Use कर लेता हूं -अभिलाष

Tech Crunch

9. Face Pack लगा लेती हूं -किरन 

Tenor

10. चाय बना लेती हूं -आकांक्षा

Tenor

11. न्यूज़ चैनल लगाता हूं फ़ुल वॉल्यूम पर -नबील

The Bengal Story

आप नींद भगाने के लिए जो नुस्ख़े आज़माते हैं, वो कमेंट बॉक्स में बताइए.