महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. साथ ही वो अकसर गंभीर मुद्दों और भारतीय जुगाड़ों पर भी बात करते नज़र आते हैं. वहीं एक बार फिर से आनंद महिंद्रा का ट्वीट आया है, पर इस बार किसी जुगाड़ के बारे में नहीं, बल्कि एक बच्ची के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने महिंद्रा ग्रुप के इस चेयरमैने को ख़त लिख कर एक सुझाव दिया है.
ख़त में क्या लिखा है?
At the end of a tiring day, when you see something like this in the mail..the weariness vanishes…I know I’m working for people like her, who want a better—and quieter world! 😊 pic.twitter.com/lXsGLcrqlf
— anand mahindra (@anandmahindra) April 3, 2019
11 साल की महिका का सुझाव
आनंद मंहिद्रा महिका के ख़त से काफ़ी ख़ुश दिखाई दिये और उसकी तारीफ़ करते हुए लिखा कहा:
दिनभर की थकान के बाद, जब कुछ ऐसा दिखता है, तो पूरी थकान दूर हो जाती है. मैं जानता हूं मैं उस बच्ची के जैसे उन लोगों के लिये काम कर रहा हूं, जो एक बेहतर और शांत दुनिया चाहते हैं.
वैसे, सोचने वाली बात ये है कि अगर 11 साल की बच्ची नॉइस पॉल्यूशन के बारे में बात कर सकती है, तो भला इस बारे में हम क्यों नहीं सोच सकते.