ब्रिटेन में भारतीय मूल के 11 साल के बच्चे का IQ अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफ़न हॉकिन्स के भी ज़्यादा है. अर्णव शर्मा ने मेन्सा IQ टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल किए हैं. 162 अंक हासिल करने वाले अर्णव, देश के सबसे तेज़ युवा मस्तिष्क वाले स्टूडेंट्स में से एक बन गए हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण-इंग्लैंड के रीडिंग टाउन के रहने वाले अर्णव शर्मा ने ये कारनामा, बिना किसी ख़ास तैयारी के कर दिखाया है. उसने इससे पहले कभी ये टेस्ट नहीं दिया था.
Indian origin #ArnavSharma in UK secures top possible score of 162 on Mensa IQ test, 2 points higher than #AlbertEinstein & #StephenHawking pic.twitter.com/c5Ktl7j7VT
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 30, 2017
अपनी इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए अर्णब ने बताया, ‘मेन्सा टेस्ट काफ़ी मुश्किल होता है और कई लोग इसे पास नहीं कर पाते. मुझे तो इसे पास करने की उम्मीद नहीं थी. मैंने ये टेस्ट दिया और इसमें करीब ढाई घंटे लगे. 7-8 लोगों ने ये टेस्ट दिया था.’ अर्णब के मुताबिक, वो टेस्ट देने से पहले उत्सुक नहीं थे. अर्णब ने कहा, ‘मैंने ये टेस्ट बिना किसी तैयारी के दिया था.’

ख़ास मौके पर अर्णब की मां मीशा धमिजा शर्मा ने बात करते हुए कहा, ‘मैं सोच रही थी कि क्या चल रहा होगा, क्योंकि उसने कभी देखा नहीं था कि ये टेस्ट कैसा होता है’. वाकई अर्णब ने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफ़न हॉकिंग से दो अंक अधिक हासिल कर, नया इतिहास रच डाला है.

मेन्सा को दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी उच्च IQ सोसायटी माना जाता है. वैज्ञानिक एवं वकील लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल ने 1946 में ऑक्सफ़ोर्ड में इसकी स्थापना की थी.