2008 में कनाडा का Hugo Cornellier मात्र 12 साल का था, तब उसने फ़ोटोग्राफ़र Noah Kalina का एक टाइम फ़्रेम वीडियो देखा था. उससे वो इतना इम्प्रेस हुआ कि उसने भी कुछ ऐसा बनाने का सोचा. तब से हर दिन वो अपनी एक सेल्फ़ी लेता रहा. उसने अपनी शादी के दिन तक ऐसा करना जारी रखा.
अब उसने एक वीडियो बनाया है, जिसमें आप ये सभी तस्वीरें देख सकते हैं. 2-3 मिनट के इस वीडियो में आप एक लड़के को आदमी में बदलते देख सकते हैं और ये भी ही सकता है कि आप भी ऐसा कुछ करने के लिए प्रेरित हो जायें.