हम लोगों के अंदर एक शातिर व्यक्ति होता है, जो फेसबुक, Gmail या किसी और अकाउंट का पासवर्ड सेट करते वक्त निकलता है. ये शातिर दिमाग कोशिश तो पूरी करता है, कि ​हमारा पासवर्ड सबसे अलग हो, लेकिन होता वही है जो दुनिया के करोड़ों लोग सोच रहे होते हैं. जैसे ‘123456’ या ‘qwerty’ या आपने बहुत दिमाग लगाया तो ‘Password’.

Facebook

एक रिसर्च में पाया गया है कि 2016 में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होना वाला पासवर्ड ‘123456’ है. इसके बाद ‘123456789’ और ‘qwerty’ है. लगभग 1 करोड़ पासवर्ड की रिसर्च के बाद ये रिज़ल्ट आया है. रिसर्च में ये भी पाया गया है ​कि लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ 10 पासवर्ड 6 अक्षर या उससे कम के होते हैं. इसके अलावा पासवर्ड 12345678, 111111, 1234567890, 1234567, password, 123123, 987654321 भी टॉप 10 में हैं.

Now.avg

पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी ‘Keeper Security’ ने बताया कि-

 आज के ज़माने में जहां पासवर्ड या सॉफ़्टवेयर हैक करना इतना आसान हो गया है, इन पासवर्ड का पता तो कोई भी चुटकियों में लगा लेगा. लगभग 17% उपभोक्ताओं का पासवर्ड ‘123456’ है. इसके अलावा कुछ लोग ‘1q2w3e4r’ या ‘123qwe’ जैसे पासवर्ड भी रखते हैं, ये सोचते हुए कि उन्होंने काफी कठिन पासवर्ड रखा है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं. उनकी ये कोशिश कमज़ोर है.