17 अक्टूबर से कुमार के नवरात्र शुरू होने वाले हैं. इस बार के नवरात्रे बाक़ी नवरात्रों से अलग होंगे. इस बार शायद मंदिरों में वो भीड़ न दिखे, जो हर बार होती है. इस नवरात्र लोग कोरोना के डर से मंदिर जाने में हिचकेंगे भी. लोगों का ये डर जायज़ भी है, क्योंकि कोरोना अभी भी देश में ही है. इसलिये बेहतर होगा कि हमें सामाजिक दूरी का पालन करें और सुरक्षित रहें.
ख़ैर, हम मंदिर जा कर माता रानी के दर्शन नहीं कर सकते तो क्या, उनकी मनमोहक तस्वीरें तो हैं. इन तस्वीरों को देखिये और ये समझिये कि आप माता के दरबार में ही हैं. माता का आर्शीवाद तस्वीरों से भी मिल सकता है.
1. झंडेवालान, दिल्ली
2. छतरपुर मंदिर, दिल्ली
3. कालकाजी मंदिर, दिल्ली
4. वैष्णो देवी, जम्मू एंड कश्मीर
5. मंसादेवी, उत्तराखंड
ADVERTISEMENT
6. चामुंडा देवी, हिमाचल
7. कामाख्या देवी, असम
8. अंबा माता, गुजरात
9. दक्षिणेश्वर काली मंदिर माता, कोलकाता
ADVERTISEMENT
10. मां ज्वाला जी, हिमाचल प्रदेश
11. करणी माता, राजस्थान
12. नैना देवी मंदिर, उत्तराखंड
13. देवी पाटन मंदिर, उत्तर प्रदेश
ADVERTISEMENT
14. कनका दुर्गा, आंध्र प्रदेश
15. श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर, कर्नाटक
माता रानी के दर्शन करके ज़ोर से बोलो जय माता दी!