अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो उनकी नई-नई फ़रमाइशों से अक्सर आप भी झुंझला जाते होंगे. ट्रेंडी कपड़े, लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन, गेम जैसी कई फ़रमाइशें अक्सर मिडिल क्लास बच्चों की डिमांड होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसूखदार घरों के बच्चों की क्या फ़रमाइशें होती हैं?

हम आपको जिन जनाब के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्हें 15 साल की उम्र में एक चमचमाती फ़रारी मिली है और वो यू-ट्यूब पर अपनी इस गाड़ी पर इतराते नज़र आ रहे हैं.

The real king of supreme ❤️🔑🙏🏽#supreme#louisvuitton#hypebeast#complex#nicekicks#sneakercon#mydubai#ferrari#highsnobiety

A post shared by Rashed Belhasa Aka-Money Kicks (@rsbelhasa) on

दुबई के 15 साल के राशेद सैफ़ को Louis Vuitton Print में रैप की हुई फ़रारी F12 मिली है. वो बड़े ही शान से अपने यू-ट्यूब चैनल मनी किक्स पर लोगों को 200,000 यूरो की अपनी नई गाड़ी के बारे में बता रहा है.

राशेद दुबई की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के एक अमीर आदमी का बेटा है. उसके यू-ट्यूब चैनल पर 7,50,000 फ़ॉलोअर्स हैं.

इस गाड़ी की टॉप स्पीड 200 मील प्रति घंटा है, लेकिन अभी सैफ़ को अपनी फ़रारी चलाने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. उसकी उम्र 15 साल है और दुबई में गाड़ी चलाने की न्यूनतम उम्र 18 साल है. इसलिए उसे अभी पैसेंजर सीट से ही काम चलाना होगा.

देखिए ज़रा कैसे राशेद अपनी इस नई गाड़ी के बारे में यू-ट्यूब पर शो ऑफ़ कर रहा है.

Article Source : Thesun