उत्तर-पूर्व भारत के बैहाता चरियल क्षेत्र से एक घटना का वीडियो सामने आया है. यहां एक गांव में अजगर घुस आया और उसने एक बकरी को पूरा निगल लिया. इसके बाद वो चल पाने में असमर्थ हो गया और गांव वालों के हाथ लग गया. इसके बाद गांव वालों ने मानो उसे मनोरंजन का ज़रिया ही बना डाला. कोई उसके गले में रस्सी बांध रहा था, तो कोई उसकी पूंछ खींच रहा था.

लोगों ने अजगर के आस-पास भीड़ लगा ली और कुछ अति-उत्साही लोग उसके साथ तस्वीरें खींचने में व्यस्त हो गए. 15 फ़ीट लम्बे इस अजगर के साथ खींच-तान का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. पूरी बकरी निगलने के बाद अजगर कुछ इस तरह गांव वालों के बीच फंस गया कि उसे भी बकरी को खाने का पछतावा होने लगा होगा.

प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने कहा कि अजगर बहुत सुस्त हो गया था और भाग नहीं पा रहा था. वन अधिकारियों को सौंपे जाने के लिए किसी ने अजगर का मुंह रस्सी से बांध दिया था. गांव वालों ने अजगर का तमाशा तो बनाया था, लेकिन इस दौरान उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
वन अधिकारीयों को बुला कर अजगर उनके हवाले कर दिया गया है. इसे अब वापस जंगल में छोड़ दिया जायेगा.