हम 90 की पैदाइश वाले अक्सर ये बात करते हैं कि यार अब ये नहीं मिलता, वो नहीं मिलता, ऐसे नहीं करते लोग, वैसे नहीं करते फलाना-ढिमकाना. अपने बचपन के दिनों की लत हमसे छूटती ही नहीं है. ठीक भी है, यादें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है और जब समय 90's का हो तो ऐसे खोना बनता है.
पर ध्यान है कैसे उस समय कुछ चीज़ें होना अपने में रईसी वाला एहसास लेकर आती थी. जैसे- स्कूल में वो फ़ैसी पेंसिल बॉक्स होना, ख़ुद की साइकिल होना या फिर कभी मम्मी अचानक से ख़ुश हो कर वो 20 वाली चॉकलेट दिला दे. बड़ा संभाल कर और चौड़ में इन चीज़ों को लोगों के सामने शो-ऑफ़ करते थे. ऐसी ही बहुत सी चीज़ों की एक लिस्ट हमने बनाई है जो उस दौर में हमारे लिए Luxury होती थी और मिल जाए तो राजा बाबू बन गए.
1. हीरो या एटलस की साइकिल होना यानि 'कूल' होना

2. पड़ोसियों के नहीं अपने घर में एक कलर टीवी होना और आराम से डीडी चैनल देखना

3. लैंडलाइन फ़ोन होना

4. बजाज का स्कूटर होना तो अपने आप में ही Luxury था लेकिन उसके ऊपर से आगे खड़े होने का क्रेज़ ही अलग था. जिस दिन पापा इसमें बैठा कर स्कूल छोड़ दे उस दिन तो मैं खिलाड़ी

5. बर्थडे पार्टी होना बहुत बड़ी बात होती थी. घर पर सब आते थे, अच्छा केक, समोसे, पैटीज़, रसना...वो फ़ील ही अलग थी

6. चॉकलेट वाक़ई में एक Luxurious फ़ूड आइटम था.

7. डॉल्स तो मिल जाती थी मगर 'बार्बी गर्ल' के सपने देखे जाते थे.

8. Sony का वॉकमैन, इसके लिए इतना रोते थे मम्मी-पापा के आगे, तब भी मिल जाए तो अपने आप को ख़ुशनसीब समझते थे

9. ये टेप रिकॉर्डर घर के क़ीमती सामानों की श्रेणी में आता था.

10. अच्छे मार्क्स आएंगे तभी ये Casio की वॉच मिलेगी (याद आया!)

11. Bata या Liberty के जूते

12. स्कूल को फ़ैसी स्टेशनरी आइटम जो 2 साल में एक बार नसीब होते थे

13. परिवारवालों के साथ किसी रेस्टोरेंट में खाना या महीने में एक बार जब आइस-क्रीम मिले

14. फ़्लाइट में यात्रा करना

15. हमेशा चाहते थे कि हमारे घर में भी एक Maruti 800 हो

16. 50 पैसे नहीं बल्कि 2 रुपये का नोट

17. वीडियो गेम्स
