पीली रौशनी वाले बल्ब की जगह CFL बल्ब या ट्यूबलाइट का करें इस्तेमाल. इनसे बिजली कम खर्च होती है क्योंकि ये कम पावर में भी ज़्यादा रौशनी देते हैं. इनको यूज़ करने का असर उतना ही होगा, जितना रोड़ से कार हटाना. समझिए आप CFL यूज़ करके प्रदूषण कम कर रहे है.
1. CFL लाइट का प्रयोग
2. कम्प्यूटर या लैपटॉप को रात को बंद
कितना समय लगता है सुबह उठ कर कर लैपटॉप या सिस्टम ऑन करने में? रात को मूवी देखने के बाद लैपटॉप बंद करने में? रात को सोने से पहले लैपटॉप या कंप्यूटर को बंद करने या फिर स्लीप मोड में रखने से आप एक दिन में 40 वॉट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली बचा सकते हैं.
3. वॉश बेसिन को मत बनाओ Waste Basin
सच बताना, कितनी बार ब्रश करते, मुंह धोते हुए आप वॉश बेसिन का नल खुला छोड़ देते हैं? रोज़ ब्रश करते हुए हम कितना पानी बचा सकते हैं, जो किसी ज़रूरतमंद के काम आ सकता है. इसलिए अगली बार ब्रश करें, तो नल खुला न छोड़ें.
4. प्रिंट आउट आपका, भला सबका
जब भी आप प्रिंट आउट निकालने जाएं, कोशिश करें कि पेपर के दोनों तरफ प्रिंट करवा लें. इससे बहुत कुछ बचेगा, आपके पैसे, पेपर और हमारा पर्यावरण.
5. वॉशिंग मशीन में वॉश करें, ड्राई नहीं
कभी सोचा है वॉशिंग मशीन को वॉशिंग मशीन क्यों कहते हैं? क्योंकि इसका काम कपड़े धोना है, सुखाने का काम सूरज दादा को करने दीजिये. धूप में कपड़े सुखाने से बिजली बचेगी और आपके कपड़े ज़्यादा दिन चलेंगे.
6. डायपर से भली लंगोट
याद है बचपन में हम सबको मम्मी लंगोट पहनाती थी? अब अपनी सहूलियत के लिए माता-पिता बच्चे को डायपर पहना देते हैं. जहां डायपर के अपने फ़ायदे हैं, वहीं पर्यावरण को नुकसान. डायपर ऐसे Waste में आते हैं, जिनको आप Recycle नहीं कर सकते हैं.
7. एक दिन शाकाहारी
माना कि आप ‘मांसाहार’ के बिना नहीं रह सकते, हफ़्ते में एक दिन शाकाहारी भोजन करें. ये जितना पर्यावरण के लिए अच्छा होगा, उतना ही आपकी सेहत के लिए भी. इससे आपके शरीर को ‘Detoxify’ करने में आसानी होगी.
8. कमरे से निकलने के बाद लाइट ऑफ़
अगर आप किसी कमरे में नहीं हैं या अगले दस मिनट तक नहीं रहेंगे तो वहां से निकलने से पहले कमरे की बत्ती बुझा दें. इससे कमरे को ठंडा होने में मदद मिलेगी और बिजली बचेगी, वो अलग.
9. बोतलबंद पानी न पियें
बोतलबंद पानी की बोतलें Recycle नहीं होतीं. जिस बोतल को खरीद के आप फ़ेंक देते हैं, वो वैसे ही साफ़ हो कर इस्तेमाल में लायी जाती हैं. लेकिन ये सच आपको कोई कंपनी नहीं बताएगी. बेहतर हो, घर पर एक अच्छा वॉटर प्यूरीफायर लगवा लें और अपनी पानी बोतल सफर के पर लेके निकलें.
10. सेकंड हैंड है बड़े काम की चीज़
अब वो ज़माना गया जब लोग सेकंड हैंड चीज़ को लेना पसंद नहीं करते थे. आजकल आपको आराम से कम दाम पर अच्छी कंडीशन में यूज़ किया हुआ सामान मिल जाएगा. इससे ख़र्चा भी कम होता है और प्रकृति पर फ़ालतू सामान को बोझ भी.
11. लोकल सब्ज़ी और फल खरीदें
पास के ही खेत में उगी सब्ज़ियां खरीदने से आप उस किसान की मदद तो कर रहे हैं, अपनी सेहत के लिए भी अच्छा काम कर रहे हैं. किसी बड़े सुपर मार्केट से सब्ज़ी लेने से अच्छा है, ख़ुद चुनकर सब्ज़ी वाले से खरीदें.
12. पेपर कप न करें यूज़
डिस्पोज़ेबल हमारे लिए जितने अच्छे होते हैं, प्रकृति के लिए उतने बुरे. एक तो डिस्पोज़ेबल बनाने में पेपर लगता है और दूसरा इनसे कूड़ा होता है. इसलिए अपने लिए तो कम से कम डिस्पोज़ेबल का इस्तेमाल न करें.
13. पुराना फ़ोन न फेकें
जिस पुराने फ़ोन को नकार कर हम नया मोबाईल लेते हैं, उसकी कीमत तब पता चलती है, जब नया फ़ोन कहीं खो जाता है. इसलिए पुराने फ़ोन को न फेकें, बल्कि ऐसे किसी मौके पर इसका इस्तेमाल करें.
14. लाइटर की जगह माचिस
धूम्रपान करने वाले कई लोग लाइटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि जितनी जल्दी लाइटर जलता है, उतनी ही देर में ये ख़ाक होता है. माचिस जलाने की जो फ़ील होती है, वो लाइटर में कहां!
15. आपने नहीं पहना, तो कोई और पहन सकता है
एक अलमारी से आप हर साल इतने कपड़े निकाल सकते हैं कि पूरी फ़ैमिली पहन ले. जो कपड़े आप नहीं पहनते हैं, उन्हें प्लीज़ किसी ज़रूरतमंद को दे दें. आप नहीं दे सकते, तो किसी चैरिटी संस्था को दे दीजिये.
16. प्लास्टिक को न कहें
पृथ्वी को सबसे ज़्यादा नुकसान जिस चीज़ से हो रहा है, वो है प्लास्टिक. प्लास्टिक जलता है तो हवा प्रदूषित होती है, पानी में फेंका जाता है तो पानी ख़राब होता है और ऐसे ही पड़ा रहता है तो मिट्टी खराब करता है. इसलिए कोशिश करें प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें.
17. पेपर का कम से कम इस्तेमाल
कागज़ की ज़रूरत हमें रोज़ पड़ती है लेकिन हम चाहें तो इसका इस्तेमाल कम कर सकते हैं. जैसे कम टिश्यू पेपर यूज़ करना.
18. गैस का सही इस्तेमाल
गैस सिम पर करके खाना बनाने से गैस कम ख़र्च होती है और खाने के स्वाद भी बढ़ता है. चावल या दाल उबालने से पहले उसे पानी में भिगो के धूप में रख दें. खाना जल्दी बन जाएगा.