देर रात तक जागना हमेशा हानिकारक नहीं होता. कभी-कभी ये हमारे लिये और दूसरों के लिये बेहतर साबित हो जाता है. जैसे मुंबई के एक युवक की वजह से 75 लोगों की ज़िंदगी बच गई.

India Times

घटना मुंबई शहर के डोम्बिवली क्षेत्र के कोपर इलाक़े की है. बीते गुरुवार 18 वर्षीय कुनाल हमेशा की तरह सीरीज़ देखने के लिये रात में जाग रहा था. सीरीज़ देखते हुए उसे एहसास हुआ कि उसके किचन का एक हिस्सा गिर रहा है. कुनाल ने बिना देरी किये हुए इसकी सूचना बिल्डिंग वालों की दी. इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले सभी 75 लोग तुरंत वहां से निकल गये.

हादसे में बिल्डिंग भले ही क्षतिग्रस्त हो गई, पर कुनाल की सर्तकता से बाक़ी लोग बच गये. इस बारे में कुनाल का कहना है कि 9 महीने पहले इमारत की जर्जर हालत को देखते हुए उसे ख़तरनाक साबित कर दिया गया था. वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो ये इमारत छोड़ कर कहीं और जा कर रह सकें.

timesofindia

चलो अंत भला तो सब भला.