हिम्मत और लगन की असाधारण कहानियां अक्सर आम लोगों के बीच से ही आती हैं.

कभी-कभी आप का हालातों पर बस नहीं चलता है लेकिन आप ये ज़रूर तय कर सकते हैं कि आप कौन हैं और आप जीवन से क्या चाहते हैं. 

ऐसी ही कहानी है कोमल की, जो दिल्ली में कैब चलाती है. उसकी कहानी फ़ेसबुक पर एक महिला ने शेयर की थी. 

इस पोस्ट में महिला ने कोमल के चुनौतीपूर्ण यात्रा का ज़िक्र किया है. अपने सपनों की ओर भागते हुए कोमल की ज़िंदगी हम सबको प्रेरणा देगी.

कोमल 19 साल की लड़की है, जिसके दो बड़े भाई-बहन हैं और उसके परिवार में एक छोटा बच्चा भी है.अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए उसने एक साल पहले कैब ड्राइविंग शुरू की थी. इस साल कोमल 12 वीं कक्षा भी पास कर लेगी. 

‘अभी तो कॉलेज जाना है और लाइफ में बहुत कुछ करना है. पापा नहीं चाहते कि मैं Uber चलाऊं या पढ़ाई करूं पर मैं किसी की नहीं सुनती. मैं ख़ुद कुछ करना चाहती हूं और कर भी रही हूं.’   

कोमल की ही तरह ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो आज अपनी शर्तों पर अपनी ज़िंदगी जी रही हैं और समाज में पहचान बना रही हैं.