कोरोना पैंडमिक की वजह से हम सब घर में बंद हैं. वर्क फ़्रॉम होम नया ट्रैन्ड और ज़ूम नया क्लासरूम बन गया है.


बड़ों के लिए तो फिर भी ठीक है पर छोटे-छोटे बच्चों के बारे में सोचकर बुरा लगता है क्योंकि न तो वो बाहर खेलने जा सकते हैं, न दोस्तों से बात-चीत हो सकती है और न मिलना-जुलना. बहुत ही मुश्किल समय में बड़े हो रहे हैं बच्चे. 

बहुत लंबा खिंच गया बच्चों का वेकेशन.  

NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2 बच्चों ने अपने माता-पिता की मदद से घर पर ही क्लासरूम बना लिया है. लखनऊ के अशाज़ और लबीब ने HouSchool (House + School) बनाया है. इन बच्चों ने अपने घर के दो कमरों को क्लासरूम- Class 2C और Prep-E में बदल दिया है. 


इन बच्चों को ये टेम्पररी स्कूल 8 जुलाई को शुरू हुआ. 

रोज़ाना दोनों भाई स्कूल के दिनों की तरह ही उठते हैं, तैयार होते हैं और अपने शेड्यूल के अनुसार क्लासेस अटेंड करते हैं. दोनों भाई अपने रूटीन असाइन्मेंट करते हैं, लंच बॉक्स और पानी की बोतल भी ले जाते हैं. टाइम टेबल के अनुसार ही रिसेस, ब्रेक होता है.


इन भाईयों के स्कूल मैनेजमेंट उन्हें WhatsApp पर असाइनमेंट भेजते हैं, जिन्हें उन्हें वक़्त पर जमा करना होता है.  

अशाज़ और लबीब के माता-पिता को अपने बच्चों के इनोवेशन पर गर्व है पर वो चाहते हैं कि जल्द ही उनके बच्चों का जीवन नॉर्मल हो जाये.


बीते मार्च में ही कोविड- 19 पैंडमिक की वजह से स्कूल, कॉलेज बंद कर दिये गये थे. 

इन भाईयों के आईडिया को हम अपने वर्क फ़्रॉम होम के रूटीन में भी ऐड कर सकते हैं. कोविड- 19 ने हमारे सामने नये चैलेंज खड़े कर दिये हैं पर हम चाहे तो किसी भी मुश्किल का सामना कर सकते हैं और कर रहे हैं.