गणेश चतुर्थी शुरू हो चुकी है. पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सालों से लोग अपने घरों में इको-फ़्रेंडली बप्पा लाते हैं. हालांकि, कुछ टाइम पहले प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के बप्पा की डिमांड होती थी क्योंकि वो सस्ता भी मिल जाता है. मगर लोगों की जागरुकता उन्हें फिर से मिट्टी के बप्पा पर ले आई. लोग अपने घरों में मिट्टी के बप्पा तो लाए ही हैं, लेकिन इस बार कई ऐसी चीज़ों से भी बप्पा की प्रतिमा बानई गई है जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
इसमें कुछ चीज़ें आपके रोज़मर्रा की इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ें हैं. एक बार इन तस्वीरों पर नज़र डाल लीजिए:
1. तेलंगाना में स्कूली बच्चों ने बनाया ईको-फ़्रेंडली गणेश प्रतिमा.

2. बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में गणेश उत्सव के लिए गणेश जी की ईको-फ़्रेंडली मूर्तियां.

3. बेंगलुरू के एक आर्टिस्ट ने 9 हज़ार नारियल के गोले से गणेश प्रतिमा बनाई है.

4. कोयम्बटूर के पूम्पुहर में गणेश दर्शन प्रदर्शनी में जैविक बीज के साथ लाल मिट्टी से बने ‘बीज गणपति’ आकर्षण का केंद्र रहे.

5. मुंबई के जवाहर बाल भवन में अलग-अलग स्कूलों के 250 बच्चों ने मिट्टी के गणपति जी बनाने में हिस्सा लिया.

6. बरकतपुर में ईको-फ़्रेंडली गणेश जी बनाते बच्चे.

7. संजय नगर माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने बनाए ईको-फ़्रेंडली गणपति.
A workshop was organized on making eco-friendly Ganesha for the students of Sanjay Nagar Madhyamik School. Students created Ganesha from red soil & natural colours. Additional Commissioner Ram Joshi & Education Officer Priti Mishrikotkar appreciated students for their creativity. pic.twitter.com/cnv7NumH4f
— NMC OFFICIAL (@ngpnmc) August 31, 2019
8. बालपेट और चामराजपेट में एक समारोह के दौरान मिट्टी के गणेश जी बांटे गए.
Distributed eco-friendly, clay Ganesha idols at Balepete and Chamarajpet to promote environment safe festival. #GaneshaChaturthi #EcoFriendlyGanesha #Ganesha pic.twitter.com/XlY6U9QXWo
— Rithin PM (@RithinPm) September 1, 2019
9. ईको-फ़्रेंडली गणेस जी हैं ये
Use ecofriendly ganesha…… pic.twitter.com/udEpo1p9DI
— Sai Praneetha (@SaiPraneetha14) September 2, 2019
10. ताड़ के पत्ते से बने गणपति
Ganesha made out of palm leaf strip. #HomeMade #ecofriendly pic.twitter.com/QZAhQBZmH0
— Vigilante (@vigil_nte) September 2, 2019
11. ईको-फ़ेंडली गणेश जी ही लाएं
Eco friendly Ganapati boppa moriya. Fancy Distributors plaza shop owner’s welfare association. Guntur andhra Pradesh. Jai Ganesha Jaijai Ganesha. 👍🌹✍️🌷🌺💐🇮🇳💪🙏🙏🇮🇳💐🤝✍️🌷👍🌹🌺💪💐💐💐🌺🌹🌹🌷✍️🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/zhb2y4m3G4
— PardhasaradhiGrandhi (@saadhyudu2011) September 2, 2019
12. भिंडी के बीज़ों से बने गणपति.
A Ganesha Idol with a Lady’s Finger seed in it! Avoid idols with chemical paint on them and ceramic ones.They damage the environment when they are immersed in our water bodies.Opt for eco friendly clay idols. #GoGreen this #GaneshChaturthi Avoid all things plastic too! pic.twitter.com/5Fyht4MCkF
— Krithiga Narayanan (@Krithiganarayan) August 30, 2019
13. मुरादाबाद में ईको-फ्रेंडली रंगों और मिट्टी के साथ बनाई गई बप्पा की प्रतिमा
Eco-friendly idols of Lord Ganesha are being sold in the markets across the city of Moradabad. An artist says, “We make idols of Lord Ganesha using clay & eco-friendly colours. They do not pollute rivers.” #GaneshChaturthi pic.twitter.com/jJd0InwslO
— ANI UP (@ANINewsUP) August 28, 2019
14. केले और बांस से बने गणपति.

15. हैदराबाद की जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में जेम्स, लड़की और मिट्टी से बनाए गए गणपति.

16. चेन्नई के शिवगणानम स्ट्रीट टी नगर में 60 किलो फलों से बनाए गए प्यारे से बप्पा.

17. बीजों से बने हुए बप्पा

18. विशाखापट्टनम में Gvmc के आयुक्त डॉ. श्रीजाना ने मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाईं.

19. बेंगलुरू में 2,138 लोगों ने मिलकर बनाए इको-फ़्रेंडली गणपति, ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

20. मिट्टी के प्यारे से गणपति.

ईको-फ़ेंडली बप्पा ही घर लाएं. Life से जुड़े और भी आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.