10 मिनट में क्या हो सकता है?
बहुत कुछ हो सकता है 10 मिनट में. सवालों के समंदर, Quora पर किसी ने पूछा…
1) फ़्लाइट टिकट्स के दाम चेक करने के बाद हिस्ट्री और Cookies डिलीट करें. InCognito Window में जाकर टिकट्स चेक करें, इससे टिकट्स के दाम में फ़र्क पड़ेगा.
2) हाथ से प्याज़ और लहसुन की गंध मिटाने के लिए हाथों को साबुन से धोएं और स्टील के बर्तन (चम्मच, प्लेट) से रगड़ें
3) गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से शरीर का pH बैलेंस बना रहता है और वज़न घटाने में भी मदद मिलती है.
4) गुस्सा आए तो, उससे उबरने के लिए खाली मुंह कुछ खाने का प्रयास करें जैसे कि हवा और ऐसे ही मुंह चलाएं, खांसने की कोशिश करें.
5) हमेशा इंटरनेट पर न रहकर अपना क़ीमती वक़्त परिवारवालों के साथ बिताएं.
6) कभी किसी को आपसे प्यार करने के लिए मजबूर न करें.
7) न बेवजह उदास हों और न ही किसी से उम्मीद रखें.
8) सस्ते दाम में इलेकट्रॉनिक गैजेट्स न ख़रीदें, ये नकली हो सकते हैं.
9) सिगरेट, दारू, ड्रग्स की लत न लगाएं.
10) अगर कहीं किसी को मुसीबत में देखें तो उसकी सहायता करें. Eve Teasing का विरोध करें.
11) बाथरूम में खड़े होकर तौलिए को लाठी की तरह पकड़ें और 10 बार ऊपर-नीचे करें. तौलिए की ये कसरत आपके काम आएगी.
12) जूतों से बदबू आ रही हो तो उसमें सूखे टी-बैग रखें.
13) अगर आप ब्रश करना भूल गए हैं तो सेब चबाएं, इससे सांस की दुर्गंध चली जाएगी.
14) अगर रात में नींद नहीं आती है तो दिन में सोने से बचें, काफ़ी नींद आए तो सिर्फ़ 20 मिनट के लिए झपकी लें. इसके साथ ही एक ही वक़्त पर सोने और उठने की आदत डालें.
15) अगर कोई कुछ बोले तो उसे शांत मन से सुनने की कोशिश करिए, तुरंत React करने के स्वभाव को छोड़िए.
16) आप अपने साथ ईमानदार रहें, ख़ुद को धोखा न दें.
17) किसी की बात सुनकर या किसी को देखकर कोई फैसला न लें, अपनी समझ का इस्तेमाल करें.
18) टू-व्हीलर चलाते समय हेल्मेट ज़रूर लगायें और फोर-व्हीलर चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग स्वयं भी करें और साथ मे बैठने वालों से भी करायें.
19) अगर कहीं जा रहे हैं तो अपना खाना-पानी साथ लेकर चलें.
20) सोशल मीडिया पर कमेंट करते समय लड़कियों से दोस्ती करने के लिए फ़ालतू में Hi, Hello न करें.
अगर आप भी हमें कुछ सिखाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.