Hayden Cross का जन्म एक लड़की के रूप में हुआ. उनका Transgender Hormone Treatment चल रहा था, जब उन्होंने गर्भ धारण करने का निर्णय लिया.
Hayden ने जनवरी में अपनी Pregnancy की घोषणा कर पूरे ब्रिटेन में हड़कंप मचा दिया. ब्रिटेन में ये अपने तरह का पहला केस है. 16 जून को उन्होंने Trinity-Leigh Louise Cross को जन्म दिया. Hayden, जन्म देने वाले, ब्रिटेन के पहले ‘On-the-Record’ Transgender हैं.
अपनी Pregnancy की घोषणा करने के बाद, उन्हें जान से मार डालने वाली धमकियां भी मिलने लगी.
Treatment के दौरान, Hayden ने डॉक्टर्स से अपने Eggs को Preserve करने की बात कही, ताकि भविष्य में वो बच्चे पैदा कर सकें. ये एक महंगा Procedure था, इसीलिये डॉक्टर्स ने इंकार कर दिया. तब Hayden ने Treatment बीच में ही रोक कर गर्भ धारण करने की सोची. Facebook पर उन्हें एक Sperm Donor भी मिल गया.
अब Hayden अपनी सेक्स Change सर्जरी वापस से शुरू करवाएंगे. 2007 में अमेरिका के Thomas Beatie, बच्चे को जन्म देने वाले पहले पुरुष बने. Sperm Donors से उन्होंने 3 बच्चे पैदा किये.
Source: TOI, Daily Mail
Feature Image Source: IB Times