एक युद्ध तो कुछ समय के बाद ख़त्म तो हो जाता है, लेकिन वो सैनिक जो युद्ध लड़ते हैं, उनके लिए युद्ध कभी समाप्त नहीं होता. उन सैनिकों के जे़हन में वो युद्ध हमेशा ताज़ा रहता है. युद्ध में घायल हुए सैनिकों की आंखों में आसानी से देखा जा सकता है कि युद्ध सिर्फ़ और सिर्फ़ तबाही लेकर आता है.
ऐसे ही तस्वीरें David Jay और James Nachtwey ने इराक़ और अफ़गानिस्तान युद्ध से लौट कर आए सैनिकों की खींची हैं, जो युद्ध की दुखद सच्चाई पर प्रकाश डालती हैं.
इन तस्वीरों को कैमरे में कैद करने वाले James Nachtwey कहते हैं कि ‘मैं गवाह रहा हूं और मेरी ये तस्वीरें गवाही दे रही हैं. मैंने जो कुछ कैमरे में कैद किया है, उसे न भुलाया जा सकता है और न ही इसे दोहराया जाना चाहिए.’
James क्यों कह रहें है कि उनके कैमरे में कैद फ़ोटोज़ को भुलाया और दोहराया नहीं जाना चाहिए? आइए देखते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें, जिन्हें देखने के बाद आप युद्ध की विभीषिका को जान पाएंगे.