हम सभी का बचपन से कोई न कोई ख़्वाब ज़रूर होता है. कुछ लोग उसे पूरा कर लेते हैं, तो कुछ के ख़्वाब ताउम्र आंखों पर ही सजे रहते हैं. बड़े होते होते ख़्वाब परे हो जाते हैं और ज़िम्मेदारियां प्राथमिकता बन जाती है. बड़े होने पर ख़्वाब तो होते हैं, पर उन्हें पूरा कर पाना बिल्कुल अलग बात होती है.

सबसे ज़रूरी है सपने देखना, और ऐसे देखना कि वो हमें सोने न दें. और उनको पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करना और कभी हिम्मत न हारना.

25 साल का एक नौजवान मुंबई के चर्चगेट पर कुछ ऐसा ही कर रहा है. चर्चगेट स्टेशन पर आने-जाने वाले हज़ारों लोग एक-दूसरे से भले मुख़ातिब न हों पर नवीन पोद्दार को ज़रूर पहचानते हैं. एक Karaoke Speaker और एक Microphone हैं नवीन के साथी. काफ़ी व्यस्त होने के बावजूद भी बहुत से लोग रोज़ाना ज़रा देर के लिए ठहरकर नवीन की आवाज़ में रफ़ी साहब के Evergreen गाने सुनते हैं.

पिछले चार महीनों से नवीन इस स्टेशन पर रफ़ी साहब के मशहूर गाने गाते आए रहे हैं.

हज़ारों लोगों की तरह नवीन भी सालभर पहले अपने सपनों के साथ मायानगरी मुंबई आये थे. नवीन ने Indian Express को बताया,

जब मैं पहली बार मुंबई आया तब मुझे इस शहर के बारे कुछ भी नहीं पता था. मैं यहां किसी को नहीं जानता था. कुछ दोस्तों को पता है कि मैं अच्छा गाता हूं और उन्होंने ही मुझे चर्चगेट स्टेशन पर गाने का आईडिया दिया.

हफ़्ते में दो बार नवीन पश्चिमी रेलवे के हेटक्वार्टर के Pedestrian Subway पर गाने बैठते हैं.

नवीन चर्चगेट पर ही एक कॉल सेंटर में काम करते हैं. काम से नालासोपारा स्थित अपने घर लौटते वक़्त वो स्टेशन पर गाने बैठ जाते हैं. कभी-कभी वो शाम 7 बजे से रात के 10 बजे तक गाते हैं.

नवीन ने बताया,

मैं इस तरह से नए लोगों से मिलता हूं. मुझे कई लोगों ने बताया है कि गोरेगांव में कई फ़िल्म स्टूडियोज़ हैं. पहले मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं एक Professional Singer कैसे बनूं, अब मुझे इसकी जानकारी है.

नवीन की आवाज़ का जादू धीरे-धीरे लोगों में फैल रहा है. हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र के एक गांव में शादी में गाने के लिए बुलाया गया था. वो अपने सहकर्मियों के घरों पर भी गाते हैं. गायकी को लेकर नवीन ने Indian Express से कहा,

गायकी मेरे लिए एक नशे की तरह है. मैं गाते हुए काफ़ी ख़ुशी महसूस करता हूं.

नवीन ने गायकी में कोई ट्रेनिंग हासिल नहीं की है. गाने से उन्हें कोई आर्थिक फ़ायदा भी नहीं होता.

हम उम्मीद करते हैं कि नवीन के टैलेंट पर किसी म्यूज़िक डायरेक्टर की नज़र पड़े और उन्हें फ़िल्मों में गाने का मौका मिले.