आपने पहली बार चलना कब सीखा, आपको उस वक़्त कैसा महसूस हुआ था? क्या आपको, अपना पहला जन्मदिन याद है? क्या आपको याद है, जब आप पहले दिन स्कूल गए थे, तो आपने क्या क्या किया था? चलिए ये सब छोड़िए, क्या आप बता सकते हैं, आपने पिछले हफ़्ते क्या खाया था?

MIT

इन सब का जवाब आप नहीं दे सकते, हममें से शायद ही कोई दे सकता हो. 27 वर्षीय Brisbane निवासी Rebecca Sharrock, को ये सभी बातें याद हैं.

Rebecca के पास वो ख़ूबी है, जो दुनिया में सिर्फ़ 80 लोगों के पास है. Highly Superior Autobiographical Memory(HSAM) के कारण Rebecca कभी कुछ भूल नहीं सकती. Rebecca अपनी ज़िन्दगी की छोटी से छोटी बात भी आसानी से याद कर सकती हैं. चाहे वो 5 साल पुराने ख़्वाब हो, या उनका पहला कदम.

Rebecca, जब मात्र 12 दिन की थी, तब एक कार में उनकी तस्वीर खिंची गई थी. Rebecca को ये पूरा वाक्या याद है. अपने ब्लॉग में उन्होंने इस घटना का ज़िक्र करते हुए लिखा,

‘मेरे माता-पिता मुझे ड्राइवर की सीट तक ले गए और तस्वीर लेने के लिए सीट पर सुला दिया. मैं उस वक़्त भी ड्राईवर की सीट, स्टीयरिंग व्हील को लेकर बहुत जिज्ञासु थी. पर मात्र 12 दिन की बच्ची करवट भी नहीं बदल सकती, इसलिए मैं बस पड़ी रही.’ 

ये Rebecca की सबसे पुरानी याद है.

अगर आपको ये बात चौंका देती है, तो ये जान लीजिए की Rebecca को Harry Potter की किताब लफ्ज़-दर-लफ्ज़ याद है. अपनी ज़िन्दगी और अनुभवों पर वे एक किताब भी लिख रही हैं.

अपने पहले जन्मदिन के बारे में Rebecca बताती हैं,

‘ज़िन्दगी के शुरुआती दिनों में, मैं ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त अपने झूले में बिताती थी. मेरे चारों तरफ़ अलग-अलग तरह के खिलौने रहते थे और पास ही एक पंखा रखा रहता था. मेरे पहले जन्मदिन पर मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा. मम्मी मुझे ज़बरदस्ती एक फ्रॉक पहना रही थी, जो मुझे काफ़ी Uncomfortable लग रहा था, इसलिए मैं रो रही थी. मुझे शांत करवाने के लिए मम्मी कह रही थीं कि मुझसे मिलने बहुत से लोग आने वाले हैं. उस दिन मम्मी-पापा ने मुझे Minnie Mouse वाला खिलौना दिलाया था, जिसके चेहरे से मुझे बहुत डर लगता था.

सोच के ही सिहरन सी दौ़ड़ जाती है. छोटी से छोटी बात न भूल पाना, सुनने में बहुत Exciting लगता है. पर छोटी से छोटी बातों में प्रिय और अप्रिय दोनों तरह की यादें होती है.

Rebecca अपनी इस ख़ासियत के कारण चाह के भी कुछ भूल नहीं सकती. कई पुरानी यादों तले जीना आसान नहीं होता, पर Rebecca को सारी खट्टी-मीठी यादों के साथ जीना पड़ता है.

क्या हम सच में अपनी ज़िन्दगी की हर बात याद रख सकते हैं? इस बात पर विशेषज्ञ अकसर चर्चाएं करते हैं. Dementia और Alzheimer’s से पीड़ित व्यक्ति आसानी से अपनी ज़िन्दगी की बातें याद कर लेते हैं. ऐसे रोग से पीड़ित व्यक्ति को Short Term Memory Loss होता है, पर इनकी Long Term Memory बहुत ही Strong होती है.

दुनिया कई अजीबो-गरीब बातों से भरी पड़ी है. Rebecca के पास एक अलग Quality है, पर उन्हें इसके नुकसान भी झेलने पड़ते होंगे. Rebecca की किताब My Life is a Puzzle, दुनिया के लिए एक अजूबा ही होगी. 

Source: Bored Panda