विश्व में कुल 197 देश हैं, जिनमें से 193 संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त है. इन सभी देशों का अपना-अपना राष्ट्रीय ध्वज है. जैसे हमारे देश का तिरंगा और इसमें मौजूद सभी रंगों और चक्र का अपना-अपना महत्व है, ऐसे ही इन देशों के झंडे भी कुछ संदेश देते हैं. इसलिए हमने कुछ देशों के झंड़ों के बारे में रिसर्च की और उनसे जुड़ी रोचक जानकारी आपके लिए ख़ास तौर पर तैयार की है. इसकी मदद से आप इन देशों को कुछ क़रीब से जान पाएंगे. साथ ही ये आपकी जी.के. में कुछ इज़ाफा करेगा.   

1. नेपाल 

wikimedia

नेपाल के झंडे में दो त्रिभुज हैं, जो माउंट एवरेस्ट की चोटियों को दर्शाते हैं. इसमें बने चांद और सूरज ये बता रहे हैं कि नेपाल का वजूद इनके बाद भी रहेगा. 

2. स्विट्ज़रलैंड 

wikimedia

इनके झंडे में प्लस का निशान बना है, जो रेड क्रॉस सोसाइटी को दर्शाता है. इसकी स्थापना एक स्विस नागरिक Henry Dunant ने की थी. 

3. जमैका 

wikimedia

इनके राष्ट्रीय ध्वज में काला, पीला और हरा रंग है. इसे इन्होंने अंग्रेज़ों से आज़ादी पाने की ख़ुशी में 6 अगस्त 1962 को अपनाया था. 

4. Dominica 

wikimedia

इनके झंडे में बैंगनी रंग को जगह दी गई है, जो बहुत ही कम इस्तेमाल किया जाता है. उनके झंडे में बने Sisserou Parrot जो इस देश का प्रतीक है उसे बैंगनी रंग से दर्शाया गया है. 

5. Bahamas 

wikimedia

इनके झंडे में Aquamarine नाम के दुर्लभ रंग को जगह दी गई है, जो पानी को दर्शाता है. इस ध्वज को इस देश ने 1973 में अपनाया था. 

6. डेनमार्क 

wikimedia

जानकारों का कहना है कि इनका झंडा सबसे पुराना है. ये 14वीं सदी से इस्तेमाल होता आ रहा है.

7. Seychelles 

wikimedia

Seychelles का राष्ट्रीय ध्वज मात्र 22 साल पुराना है. इसकी पट्टियों से निकलने वाली पांच किरणों को इसकी ऊर्जा और हल्केपन को महसूस किया जा सकता है. 

8. कनाडा 

pixabay

कनाडा ने 1965 में इस झंडे को अपनाया था. इसमें इन्होंने Maple(एक प्रकार का पेड़) के पत्ते को जगह दी है. 

9. यूनाइटेड किंगडम 

wikimedia

इनके झंडे को यूनियन जैक कहा जाता है, जो St. George’s Cross, St. Andrew’s Cross और St. Patrick’s Cross को मिलाकर बना है. 

10. फ़िलीपींस 

wikimedia

ये एकमात्र देश है जो शांति काल और युद्ध के समय में अपने झंडे को बदल देते हैं. 

11. Belize 

wikimedia

ये अकेला देश है जिनके राष्ट्रीय ध्वज में इंसानों की छवि को भी जगह दी गई है. 

12. भूटान 

wikimedia

भूटान के झंडे में एक ड्रैगन है. असल में ये तिब्बतियन भाषा में इस देश का नाम है जिसे ड्रैगन का देश भी कहा जाता है. 

13. Mozambique 

wikimedia

इनके राष्ट्रीय ध्वज में क़िताब, कुदाल और राइफ़ल है. ये इस देश की शिक्षा, निर्माण और रक्षा का प्रतीक हैं.

14. ब्राज़ील 

wikimedia

इनके झंडे में सितारों को जगह दी गई है. इसे ब्राज़ील ने 15 नवंबर 1889 में अपनाया था. 

15. Nauru 

wikimedia

ये देश भूमध्य रेखा के पास मौजूद है. इसके झंडे में बनी पीली पट्टी इसी को दर्शाती है. नीला रंग प्रशांत महासागर का प्रतीक है. 

16. कतर 

wikimedia

इस देश का झंडा सबसे लंबा है. इसकी लंबाई और ऊंचाई का अनुपात 11:28 है. 

17. Mauritius 

wikimedia

सिर्फ़ इस देश के झंडे में ही 4 Horizontal पट्टियां हैं. इसका डिज़ाइन 1967 में तैयार किया गया था. 

18. इंडोनेशिया 

wikimedia

इंडोनेशिया और Monaco का झंडा लगभग एक जैसा ही है. इन्हें रंगों के अनुपात के हिसाब से अलग-अलग दर्शाया यानी पहचाना जाता है. 

19. जापान 

wikimedia

जापान ने 1999 में अपने झंडे में थोड़ा सा बदलाव किया था. उन्होंने अपने ध्वज में दिखाई देने वाले सर्कल का रंग थोड़ा गहरा लाल कर दिया था.

20. Paraguay 

wikimedia

इनका झंडा दोनों तरफ से अलग दिखाई देता है. एक तरफ National Coat Of Arms और दूसरी तरफ राष्ट्रीय खजाने की मुहर छपी है.

21. पुर्तगाल 

wikimedia

ये एक मात्र ऐसा देश है जिनके झंडे में Scientific Device छपा है. ये एक कैलकुलेटर है जिसका नाम Armillary Sphere है. 

22. Southern Cross 

wikimedia

ये एक फ़ेमस तारामंडल है. इसे Brazil, Australia, New Zealand, Papua New Guinea और Samoa जैसे देशों ने अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज में जगह दी है. 

23. Romania और Chad 

wikimedia

Romania और Chad इन दोनों देशों के झंडे भी एक जैसे ही हैं. इनके झंडे में बस नीले रंग के शेड में लेस मात्र का फ़र्क है, जो जल्दी पता नहीं चलता.

इनमें से किसका झंड़ा आपको सबसे अधिक पसंद आया कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें. 


Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.