Iceland में भी अब 3D Zebra Crossing का चलन आ गया है. कई देशों के बाद अब इस देश ने भी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 3D Zebra Crossing का सहारा लिया है.

3D Zebra Crossing पर चलने पर ऐसा लगता है मानो ज़मीन पर नहीं, हवा में चल रहे हों.

गाड़ी चलाने वाले अगर दूर से इसे देखें तो लगता है जैसे सड़क पर कुछ है और ऐसे में ड्राईवर गाड़ी की गति धीमी कर देता है. धीमी स्पीड से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आती है.

3D Zebra Crossing सबसे पहले भारत में बनाई गई थी. अहमदाबाद की दो आर्टिस्ट, सौम्या पंड्या ठक्कर और शकुंतला पंड्या ने 3D Zebra Crossing बनाई थी.

इसी के तर्ज पर दिल्ली में भी ऐसी कई Zebra Crossing बनाई गई हैं.

Source- Bored Panda