किसी भी कंपनी के लिए उसका Logo सबसे ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों में से एक होता है क्योंकि आगे चल कर वही कंपनी की पहचान बन जाता है.
आर्ट और डिज़ाइन में किसी भी इमेज़ में बैकग्रॉउंड में पड़े ख़ाली बची जगह को Negtive Space कहा जाता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप किसी ऐसी पेटिंग तो देखते हैं जिसमें ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स और आसमान को दिखाया गया है. उस पेंटिंग में बिल्डिंग Positive Space कहलायेगा और बिल्डिंग्स और आसमान के बीच की खाली जगहें Negtive Space. आर्टिस्ट अक्सर इन ख़ाली जगहों का इस्तेमाल कोई अपनी आर्ट में कोई छुपा हुआ सन्देश डालने के लिए करते हैं.
नोमा बार और तांग याउ होन्ग जैसे आर्टिस्ट को Negtive Space के इस्तेमाल के लिए मास्टरी हासिल है.
हम ख़ोज कर लाये हैं ऐसे ही 40 Logo जिसमें Negtive Space का बहुत ही बेहतरीन इस्तेमाल हुआ है. इन Logo को देखकर आप आर्टिस्ट के दिमाग़ और सूझ-बूझ की तारीफ़ किये बिना रह नहीं पाएंगे.