जीवन एक ऐसी डगर है, जहां मुसीबतें, दुःख और दर्द आना लाज़मी है. और ये वो कड़वा सच है, जिससे आप चाह कर भी भाग नहीं सकते हो. 

हम सबको समझने की ज़रूरत है कि लाइफ़ कभी भी आसान नहीं होगी, न ही किसी मैनुअल गाइड के साथ आएगी. हम सबको गिरते-पड़ते ही इसे जीना सीखना होगा. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको यह महसूस करना होगा कि जीवन कठिन है.

thriveglobal

मगर आपके जीवन को आसान बनाने के लिए हम लेकर आए हैं, जीवन के ऐसे पांच कड़वे सच जिन्हें आप जितनी जल्दी और सहजता से समझ लेंगे आपका जीवन उतना आसान बन जाएगा. 

1. आप अपने किसी क़रीबी की मृत्यु का सामना करेंगे. 

इस बात के लिए परेशान होने से कुछ नहीं होगा. साथ ही आप इस चीज़ के लिए ख़ुद को कभी तैयार भी नहीं कर सकते हो. 

सिर्फ़ दो चीज़ें हैं जो आप कर सकते हो- जो लोग आपके जीवन में मायने रखते हैं आप उनके साथ अच्छे एवं गहरे संबंध रखें और हमेशा उनका साथ दें. 

बाक़ी सब आपके नियंत्रण में नहीं है. 

verywellmind

2. लोग आपका फायदा उठाएंगे और चले जाएंगें

कुछ समय के बाद आप अपने आस-पास सीमाएं बना लेते हैं लेकिन तब तक, यह एक सीखने का अनुभव है. 

जीवन में ऐसा बहुत बार होगा कि लोग आपसे मतलब के लिए ही दोस्ती या कोई सम्बन्ध रखेंगे. मगर ध्यान रखें कि ये मानव स्वभाव है लोगों को जहां फ़ायदा दिखता है वो उठाते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि यह एक बुरी बात है. कई बार इसी वज़ह से हम बड़ी सफ़लता भी प्राप्त करते हैं. 

और कभी-कभी, हम इसे किसी और की कीमत पर भी हासिल करते हैं. जो कि गलत है. 

चाहें आप कितना भी उन लोगों को ज़िम्मेदार ठहरा लें, मगर कई बार आप उनसे चाह कर भी कट नहीं पाएंगें. ये बात समय के साथ ही समझ आएगी. 

ऐसे कई अवसर भी होंगें कि लाख़ सीमाओं और सतर्कताओं के बाद भी लोग आपका फ़ायदा उठा लेंगें और आप बुरा महसूस करने के इलावा और कुछ नहीं कर पाएंगें. क्योंकि यही जीवन है. 

tinybuddha

3. आपसे बेहतर दिखने वाला, होशियार, अधिक सफल और ख़ुश रहने वाला भी हमेशा कोई न कोई होगा ही. 

इसी वजह से हमें कभी भी ख़ुद की दूसरों से तुलना नहीं करनी चाहिए. मगर फ़िर भी करते हैं.

हमेशा कोई न कोई होगा ही जो आपसे किसी न किसी मामले में अधिक होगा. आप इसके बारे में चिंता नहीं कर सकते हैं. आपको पता लगाना है कि आपके लिए क्या सही है. 

अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं? बदल दें.

अपने साथी से ख़ुश नहीं हैं? बदल दें. 

अपनी कामयाबी से ख़ुश नहीं हैं? बदल दें. 

भले ही आपको वो सब कुछ मिल गया हो जिसकी आपको चाहत हो फ़िर भी कोई न कोई ऐसा होगा जिस के पास ज़्यादा होगा. 

ऐसे में अपने बारे में सोचें. अपनी चिंता करें. दूसरों से अपनी तुलना न करें. क्योंकि जो आपको अपने पास कम लग रहा है वो भी कहीं किसी दूसरे व्यक्ति को ज़्यादा लग रहा होगा. 

scienceofrunning

4. कभी-कभी कड़ी मेहनत के बाद भी चीजें हमेशा काम नहीं करती हैं 

ज़रूरी नहीं कि हमेशा मेहनत का फल कामयाबी ही हो. लोगों की ये धारणा है कि कड़ी मेहनत सफलता के बराबर है. 

इसलिए लोग एक ही बार में अपनी पूरी ताक़त और मेहनत लगा देते हैं और परिणाम मन चाहा न निकलने पर निराश हो जाते हैं. और मान बैठते हैं कि कामयाब होना नामुमकिन है. 

बहुत ज़रूरी है कि आप ये ध्यान रखें की कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती इसलिए ये कड़ी मेहनत हमें लम्बे समय तक करनी होगी. 

जीवन में नाकामयाबी बेहद ज़रूरी है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप ख़ुद को एक मौका और देंगें या उसे ही अपनी क़िस्मत मान हार मान लेंगे. 

lifehacks

5. लोग बिना सफ़ाई दिए आपके जीवन से चले जाएंगे, भले ही आप इसके योग्य हो 

मुझे लगता है ये भाव हमने अपने जीवन में कभी न कभी महसूस किया ही होगा. फ़िर चाहे वो दोस्त, पार्टनर या फ़िर परिवार ही क्यों न हो. 

ऐसा बहुत बार होगा कि लोग बिना कुछ कहे या बताए आपके जीवन से अचानक चले जाएंगें और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगें. 

माना स्पष्टीकरण मांगने का आपका हक़ होगा लेकिन नहीं मिलेगा. और ये आप पर निर्भर करेगा कि आप कितने मैच्योर हो ये समझने के लिए कि ठीक है और आप सम्भल जाओगे. सबसे ज़रूरी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा सफ़ाई की ज़रूरत नहीं है. 

लोग विशेष कारणों से आपके जीवन में आते हैं और जाते हैं. कई बार आप समझेंगें और कई बार नहीं जो कि बिलकुल ठीक है. 

हमेशा आगे बढ़ते रहें. 

जीवन कठिन है और हमेशा अच्छा समय नहीं रह सकता ऐसे में ज़रूरी है ये याद दिलाने कि यही जीवन है और ये इतनी बुरी भी नहीं है.