ब्रेकअप में मिले दर्द का एहसास वही इंसान जानता है जिसने इसका दर्द सहा हो. इस दर्द से कोई टूट जाता है, तो कोई संभल जाता है. इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि अगर आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर रहे हैं, तो अलग होना आसान बनाएं न कि मुश्किल. क्योंकि आप दोनों ने साथ में काफ़ी समय गुज़ारा है. आपके मन में अपने पार्टनर के लिए एक सॉफ़्ट कॉर्नर हमेशा ही रहेगा, भले ही आप उनसे रिश्ता न रखना चाहते हों.
इसलिए हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके जिनसे आप पार्टनर को ज़्यादा हर्ट किए बिना ब्रेकअप कर सकते हैं.
1. साथ में बैठकर बात करें
अपने पार्टनर को इग्नोर करने के बजाय उसके साथ बैठें. अपनी बात उसे समझाएं और उसकी आप भी समझें. ये सही तरीका है ब्रेकअप का न कि एक मैसेज से ब्रेकअप करना.
2. समय लेकर बात करें
भागादौड़ी में बात करने से अच्छा पहले अपने सारे काम निपटा लें, फिर उसके बाद अपने पार्टनर से बात करें और उसे समझाने की कोशिश करें आप जो कर रहे हैं वो क्यों कर रहे हैं.
3. अकेले में बात करें
घर के अंदर रहकर बात करने से माहौल तनाव पूर्ण हो सकता है इसलिए किसी सार्वजनिक जगह पर बैठ कर बात करें. मगर उस जगह पर ज़्यादा लोग न हों.
4. सोच समझकर बोलें
अपने दिमाग़ में पहले से ही ये सोच कर रखें कि आपको क्या और कैसे बात करनी है. अपने आप को उन सवालों के लिए तैयार रखें, जो आपका पार्टनर आपसे कर सकता है.
5. सच बोलें
घुमाकर बोलने के बजाय सीधी और सच्ची बात करें. झूठे और बेतुके तर्क देने से आपके पार्टनर के मन में कई सवाल उठ सकते हैं और वो उनका जवाब आपको देना पड़ेगा. इसलिए जो भी सच हो बस वही कहें.
प्यार से जुदा होने से बड़ा कोई दर्द नहीं होता, इसलिए उसे जाने मत दें. और जाने देते हैं, तो फिर प्राय से जाने दें.
Life से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.