शायद आपने एक लड़की का वीडियो देखा होगा जिसमें वो उछल कर स्टूल पर खड़ी होने की कोशिश कर रही थी, कई प्रयासों के बाद वो आखिर में सफ़ल भी होती है. उस वीडियो को सिर्फ़ एक ट्विटर अकाउंट पर 15 मिलियन बार देखा गया था.
For us to be Successful we go through difficult things or challenges 💔♥😊 pic.twitter.com/VcHf8dRoCE
— vhutali_n (@vhutali_ndandu) March 14, 2018
अगर ये वीडियो नहीं याद तो आपको दीवार पर मकड़ी की तरह चढ़ती लड़की याद होगी. ये वीडियो भी पर इंटरनेट पर मशहूर हुआ था.
OMG!!!
Look at this beautiful girl😔🙆👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/CnXXy6q1cz— Kemi Ariyo (@d_problemsolver) March 29, 2017
फ़ुटबॉल का थोड़ा भी शौक़ रखते हैं, तो ये लड़की आपको याद होगी, जिसने ग़ज़ब की कलात्मकता दिखाते हुए दो डिफ़ेंडर को छका कर गोल किया था.
Look at this little fly mama 😍pic.twitter.com/724LEQGeV7
— Amelia Lopez (@AztecaAmeliaaa) August 14, 2018
अब अगर हम ये बताएं कि ये तीनों एक ही बच्चे हैं और ये एक लड़की नहीं लड़का है तो आप मानेंगे?
जी हां, नाम है Arat. ये बच्चा 5 साल का हो चुका है और इंटरनेट पर अब इसके सिक्स पैक के चर्चे हैं. इरान में रहने वाला Arat बहुत छोटे से ही अपने पिता और कैमरे की देख-रेख में फ़ुटबॉल का प्रशिक्षण पा रहा है.
अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही वो सोशल मीडिया स्टार बन चुका है. इंस्टाग्राम पर Arat के 1.9 मिलियन फ़ॉलोअर हैं.
5 साल का Arat क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फ़ैन है और बड़ा होकर वैसा ही फ़ुटबॉलर बनना चाहता है और उसकी तैयारी बताती है कि वो बनेगा भी.
पूरी प्रफ़ाइल देखने के लिए यहां क्लिक करें.