शायद आपने एक लड़की का वीडियो देखा होगा जिसमें वो उछल कर स्टूल पर खड़ी होने की कोशिश कर रही थी, कई प्रयासों के बाद वो आखिर में सफ़ल भी होती है. उस वीडियो को सिर्फ़ एक ट्विटर अकाउंट पर 15 मिलियन बार देखा गया था.

अगर ये वीडियो नहीं याद तो आपको दीवार पर मकड़ी की तरह चढ़ती लड़की याद होगी. ये वीडियो भी पर इंटरनेट पर मशहूर हुआ था.

फ़ुटबॉल का थोड़ा भी शौक़ रखते हैं, तो ये लड़की आपको याद होगी, जिसने ग़ज़ब की कलात्मकता दिखाते हुए दो डिफ़ेंडर को छका कर गोल किया था.

अब अगर हम ये बताएं कि ये तीनों एक ही बच्चे हैं और ये एक लड़की नहीं लड़का है तो आप मानेंगे?

Sixpack

A post shared by Arat (@arat.gym) on

जी हां, नाम है Arat. ये बच्चा 5 साल का हो चुका है और इंटरनेट पर अब इसके सिक्स पैक के चर्चे हैं. इरान में रहने वाला Arat बहुत छोटे से ही अपने पिता और कैमरे की देख-रेख में फ़ुटबॉल का प्रशिक्षण पा रहा है.

अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही वो सोशल मीडिया स्टार बन चुका है. इंस्टाग्राम पर Arat के 1.9 मिलियन फ़ॉलोअर हैं.

5 साल का Arat क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फ़ैन है और बड़ा होकर वैसा ही फ़ुटबॉलर बनना चाहता है और उसकी तैयारी बताती है कि वो बनेगा भी.

Arat really loves to have a nice six pack, in this exercise I did not want to tell him anything but when I realize that he is crying due to his pain, and he still tends to carry on his exercise I told him that’s enough, but he wanted to continuou Arat will be successful and achieve all his goal by his endeavor and his strengths Transated by : @Asalfarahani1995 آرات خیلی دوست داره سیکس پک خوبی داشته باشه، تو این تمرین چیزی نمیخواستم به او بگویم اما وقتی متوجه شدم که از درد گریه میکنه اما باز هم میخواهد ادامه بده بهش گفتم دیگه بس کن و دوستش هم به آرات گفت دیگه ادامه نده اما آرات همچنان ادامه میداد. آرات همیشه با تلاش و مقاومت به خواسته های خودش میرسه.

A post shared by Arat (@arat.gym) on

पूरी प्रफ़ाइल देखने के लिए यहां क्लिक करें.