कुछ लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि मानों उनकी बढ़ती उम्र थम सी गई है. ऐसे लोग जब हमारी नज़रों के सामने होते हैं, तो मन में एक ही सवाल आता है कि यार ये ख़ुद को इतना Maintain कैसे रखते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोग 50 की उम्र के होकर भी 20 साल के दिखते हैं. इसका जीता-जागता सबूत है, सिंगापुर के फ़ोटोग्राफ़र Chuando Tan.
इंस्टाग्राम पर Chuando Tan के 160K फ़ॉलोअर्स हैं. Chuando को देखकर आप उनकी असली उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकते. Chuando की असली उम्र 50 साल हैं, लेकिन वो देखने में बिल्कुल 20 साल के लड़के की तरह दिखते हैं. 50 साल के इस शख़्स को देखकर कोई भी लड़की अपना दिल दे बैठेगी.
सभी की तरह आपके मन में भी ये ख़्याल आ रहा होगा कि भाई ये कैसे संभव है, तो हम आपको बताते हैं क्या है Chuando की इस फ़िटनेस का राज़. Chuando सुबह जल्दी और रात में देर से नहाना Avoid करते हैं. वो रोज़ाना Hainan चिकन खाते हैं. Chuando हर हफ़्ते के कई घंटे जिम में ही बिताते हैं. Chuando की एक ख़ास बात और है कि सामने वाला शख़्स उनसे कितना ही अच्छा क्यों न हो, वो कभी किसी से ईर्ष्या नहीं करते.