देश में कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या, लगभग 30000 पहुंच चुकी है और मृतकों की 940 से ज़्यादा.
कोरोना वायरस के साथ जंग में सबसे आगे खड़े हैं मेडिकल हेल्थ प्रोफ़ेशनल्स. घंटों तक PPE किट पहने हुए, परिवार से दूर रहकर हमारे डॉक्टर्स कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. दुख कि बाद ये है कि कोरोना की समस्या के अलावा भी उन्हें कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना से जंग लड़ने वाले देशभर के 60 डॉक्टर्स आगे आये हैं और Pharrel Williams के गाने ‘Happy’ पर डांस किया है. लोगों के बीच ख़ुशियां बांटने और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डॉक्टर्स ने ये वीडियो बनाया है.
ADVERTISEMENT
Instagram Handle @theministryofmemories ने ये वीडियो शेयर किया है.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-
ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT
डॉक्टर्स का कहना मानिये, घर के अंदर रहिए और अपने शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखिए!