एक अविश्वसनीय घटना सामने आई है, जहां Geneva की 7 साल की लड़की ने घर से भाग कर Geneva एयरपोर्ट के लिए ट्रेन ले ली और टिकट न होने के बावजूद प्लेन में चढ़ गयी.
वो सिक्योरिटी गेट से भी इस तरह निकल गयी कि किसी को शक़ भी नहीं हुआ. लड़की ने ऐसे दिखाया कि वो अपने माता-पिता को ढूंढ रही है.

ADVERTISEMENT
Geneva सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वो अपने माता-पिता की नज़र से बचा कर निकल गयी थी. Swiss पुलिस की सहायता से उसके माता-पिता उसे खोजने की कोशिश कर रहे थे. एयरपोर्ट में लगे सिक्योरिटी कैमरे की मदद से उसे पकड़ा गया.
दूसरी बार जब वो प्लेन में बैठी, तब उसे किसी ने देख लिया और पुलिस को सौंप दिया. प्लेन फ़्रांस जा रहा था.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी प्रवक्ता Bertrand Staempfli ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सिक्योरिटी के इंतज़ाम और दुरुस्त किये जायेंगे.