आये दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ अजीबो-ग़रीब छाया हुआ होता है. यहां कभी चॉकलेट मैगी की चर्चा होती है. कभी किसी महंगी पर वाहियात ड्रेस की. 2020 में भी इंटरनेट पर ऐसी महंगी चीज़ों की चर्चा हुई, जिसे कोई फ़्री में भी दे तो हम न लें.
अब आप अपना देख लो
1. Louis Vuitton फ़ेस शील्ड
कोरोना काल में सुरक्षा के लिये Louis Vuitton ने फ़ेस शील्ड लॉन्च की. 100-200 रुपये छोड़ो बात थी 73,914 रुपये की. मतलब ये तो हद ही है यार.

2. घास के धब्बों वाली Gucci जींस
हाल ही में Gucci ने अपना विंटर कलेक्शन लॉन्च किया. जिसमें उसने घास के धब्बों वाली गंदी जींस निकाली. एक तो जींस वाहियात और ऊपर से क़ीमत 88,290 रुपये. कौन लेना चाहेगा?

3. Fendi किड्स स्ट्रोलर
इस फ़ैंसी Fendi किड्स स्ट्रोलर की क़ीमत 2 लाख रुपये है. भाई मारो कोई मुझे मारो. सुनकर बस यही कहने का मन करेगा.

4. Chanel सर्फ़बोर्ड
चैनल द्वारा निकाले गये सर्फ़बोर्ड को 6,57,839 रुपये में बेचा जा रहा है. मतलब घोर कलयुग है.

5. Prada पेपर मनी क्लिप
सोचिये आपको नोटों की गड्डी को सुरक्षित रखने के लिये क्लिप चाहिये, जो 12,565 रुपये की हो. लेना चाहेंगे क्या? Prada पेपर मनी क्लिप भी इतने की ही है.

6. Supreme ब्रिक
आपको जानकर हैरानी होगी कि Supreme ब्रिक मिनटों में ख़ूब तेज़ी से बिका था. इसके बाद इसे eBay पर लाया गया, जिसे 73,914 रुपये में बेचा गया. ये सुनकर ही कानों से ख़ून निकल गया.

7. Tiffany and Co. टेबल टेनिस पैडल
टेनिस के शौक़ीन हैं, तो इसे मात्र 51,740 रुपये में ले सकते हैं.

8. Versace डॉग बेड
मुझे लगता है कि आप चाहे कितने ही बड़े पेट लवर क्यों न हो, लेकिन Versace डॉग बेड नहीं ख़रीदना चाहेंगे. जिसका मूल्य 1,05,328 रुपये है.

इन चीज़ों की रक़म जानने के बाद बस यही लग रहा. सब मिलकर पागल बना रहे हैं हमें.