2 अक्टूबर, बोले तो चिकन नहीं कटेगा, बोले तो राष्ट्रीय निद्रा दिवस, बोले तो ड्राई डे. अरे हां हां बापू का बर्थ डे भी है.

ऐनक, चादर, घुटने तक की धोती, घड़ी, लाठी और चप्पल. बापू का स्टाइल स्टेटमेंट भी लाजवाब था. साबरमती के संत ने ऐसा कमाल किया था कि सीधे भारत की करेंसी में फ़ोटो छप गई. मिलनेनियल कल्चर ने जब शिव भजन को भी मेटल जॉनर का रूप दे दिया तो फिर भला बापू कैसे बचते. 

इंटरनेट की धूल फांक कर बापू के इन्फ़्लुऐंस की जानकारी जुटाई है, देख लो-  

1. टी-शर्ट पर गांधी

Amazon
Copy Catz

Mahatma Gandhi Got My Back से लेकर Peace Out Bro तक गांधी जी के चेहरे आज कई लोगों की छाती और पीठ पर देखे जा सकते हैं.

गांधी जी इन्हें ही ट्राई करने के लिए दोबारा अवतरति होंगे.  

2. गांधी मीम्स 

Aww Memes

Ariana Grand को गांधी बना डाला था. सोच की तारीफ़ तो स्वंय कस्तूरबा जी करेंगी. 

3. गांधी की तस्वीर के साथ गालियां 

Pinterest
Img Flip
Img Flip

गांधी जी अपशब्द नहीं बोलते थे, हमेशा सच बोलते थे. काले टेम्प्लेट पर उनकी तस्वीर चिपकाकर अलग-अलग गालियां लिखने वाली ये क्रिएटिविटी देखकर तो बापू फ़ेसबुक के मेन दफ़्तर तक मार्च निकाल देते! 

4. गांधी चश्मा और खादी 

Wikipedia

महंगे से महंगा ब्रैंड का गांधी वाला चश्मा लगाकर, खादी के कूर्ते और झोला डालकर हमारे यहां क्रांति करने को सड़कों पर उतरने का रिवाज़ है. थैंक्स टू गांधी जी. 

5. गांधी को गालियां देना

BBC

गांधी की बुराई करना ट्रेंडी है. देश के बंटवारे का दोषी, हिन्दुओं के लिए कुछ न करने के इल्ज़ाम, सेक्स के भूखे, महिलाओं के बीच रहने वाले और भी बहुत कुछ. बापू को गाली देकर बहुत से लोग ख़ुद को महाकूल दिखाने की कोशिश करते हैं, 

6. गांधी की मूर्ति तोड़ना

Scroll
Zee News

देश ही नहीं विदेशों में भी ये चलन ज़ोरों पर हैं. आये दिन कहीं न कहीं से गांधी की मूर्ति तोड़ने की ख़बरें आ ही जाती हैं. बापू भी इसे पब्लिसिटी स्टंट ही बोलेंगे, ख़ैर, स्वर्ग में न्यूज़ ऐप्स तो चलते ही होंगे तो उन्हें सब मालूम ही होगा. 

7. गांधी की मौत का रिक्रिएशन 

The News Minute

गांधी जी की पुण्यतिथि पर एक संगठन ने उनकी मृत्यु को ही रिक्रिएट कर दिया. बाक़ायदा 3 गोलियां मारी और लाल रंग भी बहाया गया. 

8. पॉर्न वेबसाइट पर गांधी को किया गया सर्च 

बापू किसी को हॉर्नी बना सकते हैं ये हमने तो नहीं सोचा था. ख़ैर, सुबूत को नकारा भी नहीं जा सकता. 

एक बात तो तय है बापू के आदर्शों को डाल दिया है गटर में. एकदम बीटी! एनिवे चीयर्स टू बापू!