किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए प्यार और विश्वास की ज़रूरत होती है. ये वो डोर होते हैं, जो एक रिश्ते को बांधकर रखते हैं. आज के इस दौर में इस डोर को मज़बूत रख पाना बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि हम जितने मॉर्डन हो रहे हैं रिश्तों की समझ में उतने ही कच्चे होते जा रहे हैं. 

अगर चाहते हैं कि आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता अटूट रहे, तो इन 8 बातों को ध्यान में रखिएगा: 

1. अपने पार्टनर का सम्मान करें. साथ ही उसकी चॉइस का भी. भले ही आप उससे सहमत न हों.

thenational

2. अपने पार्टनर को स्पेशल फ़ील कराने के लिए एक डिनर डेट प्लान करें.

addisonmagazine

3. एक दूसरे की बातों को समझने और कुछ सुकून के पल बिताने के लिए अपने पार्टनर के साथ वॉक पर जाएं.

pixabay

4. अपने पार्टनर से जुड़ी अच्छी बातें और आदतें दूसरों के सामने बताने से आपका रिश्ता मज़बूत होगा.

homeword

5. आपके प्यार का कौन सा अंदाज़ और कौन सा तरीका आपके पार्टनर को अच्छा लगता है. इसके बारे में पता लगाएं. इससे आपका रिश्ता मज़बूत और ख़ास बनेगा.

exploringyourmind

6. घर के कामों में हाथ बटाएं. इससे आपका केयरिंग नेचर आपके पार्टनर को आपके क़रीब लाएगा.

cloudfront

7. रिलेशनशिप पर समय का असर नहीं पड़ने दीजिए. भले ही रिलेशशिप पुरानी हो फिर भी अपने पार्टनर के साथ मस्ती और फ़्लर्ट नए जैसा ही रखिए. 

independent

8. ट्रैवलिंग बहुत अच्छा ज़रिया है एक-दूसरे के क़रीब आने का. इसलिए छुट्टियों पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाएं.

files

क्यों! समझ गए न…