किसी से प्यार करना बहुत प्यारा एहसास होता है. मगर कभी-कभी रिश्तों में कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे वो एहसास तक़लीफ़ देने लग जाता है. यहां तक कि रोज़ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होना और एक-दूसरे के साथ रहना भी अच्छा नहीं लगता है. ऐसी ही कुछ प्रॉब्लम्स हैं, जो हर कपल को अपनी Relationship में झेलनी पड़ती हैं.

india

1. एक-दूसरे से दूर-दूर रहना

grihshobha

कभी-कभी ऐसा होता है कि जिसके साथ दिन का हर एक पल बिताते हैं उसके साथ एक मिनट भी रहना अच्छा नहीं लगता है. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे, बीमारी की वजह से, पार्टनर का व्यवहार आपसे अलग होना, तनाव और समय न होना. इन सबकी वजह से आप एक दूसरे से अलग होने लग जाते हैं. 

2. Boring महसूस करना

goodmenproject

जब आप एक ही व्यक्ति को लंबे समय तक डेट कर रहे होते हैं, तो आप रिश्ते से ऊबने लग जाते हैं. इससे आप रिश्ते में नयापन महसूस नहीं करते हैं. इसलिए अगर रिश्ते को दोबारा शुरू करना चाहते हैं, तो एकसाथ मिलकर उस रिश्ते पर काम करें. 

3. Jealousy आ जाती है

momjunction

कुछ लोगों में जलन की भावना होती है. इसका कारण अपने रिश्ते में असुरक्षित महसूस करना होता है, जिसके चलते आपके पार्टनर में ये जलन की भावना जन्म लेने लगती हैं. 

4. एक-दूसरे को न सुनना

lindaklaffey

किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए एक-दूसरे को समझना और सुनना बहुत ज़रूरी है, इसलिए जब ऐसा नहीं होता है, तो वो रिश्ते कमज़ोर होने लगते हैं. इसके चलते लोग अपने पार्टनर की सुनना बंद कर देते हैं.  

5. छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होना

marriage

घर के कामों को मिलकर कर लेने से काम आसान हो जाता है. जब रिलेशनशिप में कुछ अच्छा नहीं हो रहा होता है, तो छोटी-छोटी बातें भी बुरी लगती हैं और जो काम आप कभी साथ में मिलजुलकर करते थे उनमें भी लड़ाइयां होना शुरू हो जाती है. 

6. शक होना

ravishly

शक, किसी भी रिलेशनशिप को दीमक की तरह खोखला कर देता है. जब रिश्तों में कुछ भी ख़राब होता है,तो शक़ सबसे पहले अपनी जगह बना लेता है. 

7. बिज़ी रहना

walkingtheshoreline

रिश्ते को मज़बूत करने के लिए एक दूसरे को टाइम देना बहुत ज़रूरी होता है. जब रिश्तों में कड़वाहट भर जाती है, तो आप पार्टनर को टाइम देना बंद कर देते हैं और बिज़ी रहने लगते हैं. 

8. पैसों के लिए लड़ाई होना

aconsciousrethink

पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़े शुरू हो जाते हैं और एक-दूसरे पर खर्चों के हिसाब लेना शुरू हो जाता है. 

9. परिवार को लेकर लड़ना

rebelcircus

अगर आप और आपके साथी दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ फ़िट होते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कुछ परिवार-संबंधी तनाव नहीं होंगे. जिन लोगों की रिलेशनशिप में खटास आ जाती है उनके बीच परिवार के सदस्यों को लेकर भी झगड़े शुरू हो जाते हैं.

आपके भी साथ ऐसा कभी न कभी ज़रूर होता होगा. 

Relationship से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.