गर्मी का मौसम है, ऐसे में ठंडी बियर मिल जाए तो बात ही कुछ और है. विदेशों की तरह भारत में भी बियर पीने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. शादी हो या बर्थडे पार्टी, बिना बियर के सब अधूरी ही मानी जाती हैं. ऐसे में इन दिनों कई भारतीय बियर कंपनियां देश में बियर के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. बड़े-बड़े विदेशी ब्रैंड को पीछे छोड़, ये कंपनियां अपनी अलग वैराइटी से यूथ को आकर्षित कर रही हैं. अगर आपने अभी तक इन बियर्स का स्वाद नहीं चखा है, तो एक बार ज़रूर ट्राई करो.

1. Simba

इसका नाम जितना देसी है, ये बियर उतनी ही शानदार भी है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी दमदार क़्वालिटी. यही कारण है कि ये बियर के शौकीनों की पहली पसंद बनती जा रही है.

2. A Big Can Of Yellow

ये बियर अपने नाम की तरह ही शानदार भी है. इसके केन को देखकर भले ये ऑरेंज जूस की याद आ जाए, लेकिन इसके अंदर का मटीरियल एकदम फ़्रेश है.

3. Kalyani Black Label

ये बियर नाम से तो Whisky की याद दिला रही है, लेकिन जब पिओगे नहीं तो पता कैसे चलेगा कि ये Whisky जितनी दामदार है या ऐसे ही नाम रख दिया.

4. Kotzberg

इस बियर के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन पीने के बाद पता चल जायेगा कि ये बियर के शौकीनों को खुश कर पायेगी की नहीं.

5. Witty Bro

ये बियर गेंहू से तैयार की गई है. अगर इसको पसंद करने वालों की बात करें तो धीरे-धीरे इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है.

6. White Rhino

इस बियर का नाम भी वज़नदार है और काम भी दमदार है. व्हाइट राइनो भारत की पहली क्राफ़्ट शराब बनाने वाली कंपनी है. लेकिन ये अपने डिफरेंट टेस्ट वाली बियर के लिए भारतियों की पहली पसंद बनती जा रही है.

7. Zingaro

स्ट्रॉन्ग बियर पीने के शौक़ीन भले ही इसका नाम और स्टिकर देखकर इसे दमदार बियर समझ बैठेंगे, लेकिन ये ज़्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं, स्मूथ है.

8. Bro Code

इसके तो नाम से ही दोस्ती वाली फ़ीलिंग आ रही है. जितनी मज़बूत सच्ची दोस्ती होती है, उतनी ही स्ट्रॉन्ग ये बियर भी है. इसमें एल्कोहल की मात्रा बाकियों से ज़्यादा है. इसलिए ये बियर युवाओं के बीच ख़ासी पहचान बनाती जा रही है.

9. Hit Beer

बॉलीवुड के ख़तरनाक विलेन Danny Denzongpa की कंपनी Yuksom Breweries इस बियर को बनाती है. जितनी दमदार डैनी की एक्टिंग थी, उतनी ही उनकी ये बियर भी है.

देखिये ये तो आप जानते ही हैं कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन लिमिट में ये बियर ट्राई करने को किसी ने मना तो नहीं किया है.