‘जब हम छोटे थे तब ये आता था !’ 

‘यार अब ये कहीं दिखता क्यों नहीं है?’ 

ये कुछ ऐसी लाइन्स हैं जो हर 90s में पैदा होने वाला बंदा अपने मुंह से निकालता है.  

अब आप उस समय में टीवी पर आने वाले विज्ञापनों को ही ले लीजिए. कैसे उन विज्ञापनों के गाने हमें मुंह ज़ुबानी रटे हुए थे क्योंकि जितना मज़ा शो देखने में आता था उतना ही आनंद उन विज्ञापनों की नक़ल करने पर भी. विज्ञापन ही नहीं उस समय आने वाली कैंडी, बिस्कुट जैसी कई चीज़ें हैं जो आज मुश्किल से ही देखने को मिलती हैं.  

आपको, हमको 90s की वो मीठी याद देने के लिए एक सज्जन शक़्स ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें 90s के मशहूर ब्रांडस के Logo और मैस्कॉट छिपे हुए हैं. आइए आप भी ये तस्वीर देखिए और तस्वीर में छिपी यादों को ताज़ा कीजिए. 

अगर आपने इसमें छिपे सभी Logo और मैस्कॉट को ढूंढ निकाला है तो अब देखते हैं बाक़ी लोगों को कितने मिले. (चीटिंग नहीं करने का !)