अमेरिका की वॉशिंगटन पुलिस शायद एक खोए हुए Hiker को कभी ढूंढ न पाती अगर उसका वफ़ादार कुत्ता साथ में न गया होता.  

गुरुवार को Pierce County में पुलिस 64 वर्ष के एक पुरुष को ढूंढने निकली थी, जो अपने पत्नि को बिना बताए Hiking के लिए निकल पड़ा था. कार और अपने कुत्ते को साथ में ले गया था.  

बुधवार के सुबह निकला इंसान जब रात तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नि ने पुलिस से संपर्क किया.  

The News Tribune की रिपोर्ट के अनुसार, ‘लापता इंसान अपने कुत्ते के साथ बिना कोई नोट छोड़े हाइकिंग के लिए निकल गया और सूरज ढलने के बाद भी घर नहीं लौटा. उसकी पत्नि ने बताया कि वो इंटरनेट पर Evans Creek Area के बार में सर्च कर रहा था.’  

अधिकारियों ने उस पूरे इलाके में खोजबीन शुरू कर दी लेकिन सफ़लता हाथ नहीं लगी.  

शाम को 4:45 बजे पुलिस को लापता व्यक्ति की गाड़ी मिली, जिसके भीतर मैप में कुछ जगहों पर निशान लगाए हुए थे.  

6 बजे तक पुलिस ढूंढती रही, तभी उन्हें दूर से एक कुत्ते के भौंकने की आवाज़ सुनाई दी.  

‘पुलिस दल उस आवाज़ का पीछा करने लगा. कुछ दर जाने के बाद एक कुत्ता दिखा, जो महिला द्वार बताए कुत्ते के विवरण Daisy से मेल खा रहा था.’ पुलिस अधिकारी ने बताया.  

कुत्ते के साथ उन्होंने 30 मिनट तक खड़ी चढ़ाई की, जहां उन्हें उसका मालिक मिला.  

हालांकि इस लंबी खोज का अंजाम सुखद नहीं रहा, पुलिस को वहां लापता व्यक्ति की लाश मिली. पुलिस के अनुसार, उसकी मौत पेड़ से गिरने की वजह से हुई.  

पुलिस विभाग ने भी माना कि बिना लापता व्यक्ति के वफ़ादार कुत्ते की मदद के, शायद वो उस तक नहीं पहुंच पाते.