दुनिया में 195 देश हैं. हर देश अपने आप में अनोखा है. कहीं लोकतंत्र है, तो कहीं आज भी देशवासियों को वोट देने का अधिकार नहीं है. हर देश के नाम का अपना मतलब भी है. कभी सोचा है कि किसी देश के नाम का क्या मतलब होगा?
इस सवाल का जवाब है ये मैप:
दुनिया के इस मैप में लिखा है हर देश के नाम का मतलब. किसी भी देश का नाम उसकी जलवायु, Geography, वन्यजीव के आधार पर रखा जाता है. जैसे, स्पेन का मतलब है, ‘बहुत से खरगोशों का भूमि’.
कभी-कभी किसी देश का नाम वहां रहने वाले लोगों के अनुसार रखा जाता है. जैसे, मेसेडोनिया का मतलब है ‘लंबे लोगों की भूमि’
कुछ देशों का नाम ख़ूबसूरत कविता की लाइन जैसा लगता है. जैसे अरजेंटिना का मतलब है ‘चांदी जैसे नदी के पास बसी भूमि’
इस मैप को Credit Card Compare ने बनाया था. देशों की राजधानी के साथ अब उनके नाम का मतलब याद करके दोस्तों में Swag दिखाया जा सकता है.