अभी तक अगूंठा छाप होना बुरा माना जाता था. लेकिन भारत सरकार पूरे देश को अंगूठा छाप बनाने के लिए तैयार है. अरे! घबराइए नहीं, देश में पढ़ाई बंद नहीं हो रही, बल्कि अब आपका अंगूठा आपको ATM की लाइन्स और कार्ड को सम्भालने के झंझट से आज़ादी दिलाएगा.

कैसे? भारत सरकार ने आधार कार्ड से कनेक्टेड एक Application लॉन्च की है, जिसमें आप सिर्फ़ अंगूठे की छाप से किसी भी भुगतान को कर सकते हैं. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल की ज़रूरत नहीं होगी.

Aadhaar Pay नाम का ये App. Android फ़ोन्स के लिए बनाया है और इसे Google Playstore से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने के बाद आपको बस अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है, आपके अंगूठे की छाप इस App का पासवर्ड बन जाएगा.

इस App के बारे में सबसे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस साल पेश हुए बजट में बताया था. इसके साथ ही भारत सरकार इस Application के साथ करीब 25 बिलियन रुपये की ट्रांजक्शन का अनुमान लगा रही है. सरकार के हिसाब से कैश लेस वाली धारणा को साबित करने के लिए ये एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

देश के ज़्यादातर बैंक खाता धारक अपने खाते से आधार कार्ड को जोड़ चुके हैं और सरकार को उम्मीद है कि इस Application के साथ बचे हुए लोग भी इसका फ़ायदा उठाने के लिए ये कदम उठा सकते हैं.

कई राष्ट्रीय बैंक्स इस Application के साथ खाता धारकों को जोड़ने का काम एक हफ़्ते के अंदर शुरू कर देंगी. इस Application के आने से कई तरह की समस्याओं का समाधान होता दिख रहा है. कार्ड क्लोनिंग जैसे धोखे से बचा जा सकता है.

Feature Image Source: sarkariyojna

Image Source: gadgetsnow