रोटी, कपड़ा और मकान आदमी की मूलभूत ज़रूरतें हैं ऐसा हमारी किताबों में लिखा होता है लेकिन इन तीनों को तो छोड़िए केवल पेट भरने के लिए आज कितनी ज़द्दोजहद करनी पड़ती है ये आप इस वीडियो को देखने के बाद आसानी से जान जाएंगे. ये वीडियो अक्षरा फॉउंडेशन ने बनाया है, म्यूज़िक ए.आर रहमान का है.