देश दुनिया के आविष्कारक उनकी ज़िंदगी में दूसरों के लिए ही जीते हैं. उन्होंने उनके सुख-चैन की तिलांजलि दे दी होती है ताकि दूसरों की ज़िंदगी में उजाला और सहूलियत आ सके. आप सभी की इस सहूलियत के मद्देनज़र हम कुछ आविष्कारकों के अलहदा और नए आविष्कार लेकर आए हैं. तो आप इन्हें देखें और अपनी ज़िंदगी में शामिल करने की कोशिश करें…

1. इजी-टू-यूज प्लग…

यह प्लग सिर्फ़ दिखने में ख़ूबसूरत नहीं है बल्कि इस्तेमाल करने में भी बहुत ही अच्छा है. इस प्लग के बीचोबीच थोड़ा सा स्पेस है जहां से आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं. इसके साथ ही इसमें लाइट भी जलती है जिससे ये पता चल जाता है कि आप काम खत्म कर चुके हैं या नहीं.

2. वाशिंग मशीन जिसमें एक्सट्रा स्पेस है

उस हर शख़्स के लिए जिसने कभी भी वाशिंग मशीन इस्तेमाल किया है उसके लिए इसे इस्तेमाल करना एक सुखद आश्चर्य होगा. इस वाशिंग मशीन के ऊपर की तरफ एक छोटा सा दरवाजा है जहां और अधिक कपड़ों को रखा जा सकता है.

3. लाइट बल्ब बिजनेस कार्ड

ये बिजनेस कार्ड और लाइट बल्ब की जुगलबंदी देख कर आप हैरत में पड़ जाएंगे. इसे जब आप 90 डिग्री के कोण पर खड़ा करते हुए जोड़ते हैं तो यह रौशनी करने लगता है. इसे आप अपने बटुए में रख सकते हैं और आप जहां चाहे वहां रौशनी कर सकते हैं.

4. प्याज पकड़ने की मशीन…

अब मुझे नहीं लगता कि तस्वीर देखने के बाद मुझे कुछ विशेष बताने की ज़रूरत है.

5. एक गैजेट जो ख़ास भुलक्कड़ लोगों के लिए बना है.

इस गैजेट को आप अपने मोबाइल से और आपकी लगातार खो जाने वाली चीज़ से जोड़ सकते हैं. आप जैसे ही मोबाइल से ट्रैक करते हैं वो आपको उस सामान की सही पोजिशन बता देता है.

6. साइकिल चलाने वालों के लिए साइन प्रोजेक्टर

इसे सबसे पहले अजरबैजान के डिजाइनर एलनर बाबेव ने बनाया था. ये सारी लाइटें साइकिलचालक के मूवमेंट पर डिपेंड करती हैं और रात के अंधेरे में सारे साइकिल चालकों को एक-दूसरे से जुड़ने में भी मदद करती हैं.

7. लंबी दूरी पर रहने वाले लव-पार्टनर्स के लिए पिलो(तकिया)

ये एक बहुत ही जबर आविष्कार है जो दो प्रेमी जोड़े जो किन्हीं परिस्थितियों में दूर-दूर रहने को मजबूर हैं को एक दूसरे से नज़दीकी का अहसास करवाता है. जब एक पार्टनर सोने जाता है तो यह दूसरे पार्टनर को संदेश भेजता है, और यदि आप इस तकिए को जोर से पकड़ते हैं तो आपको अपने प्यार की धड़कन महसूस होती है.

8. बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ताला

इसे ख़ास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है ताकि वे किसी भी चीज़ को ज़्यादा न खा लें. इसे अब सिर्फ़ आप ही खोल सकेंगे.

9. कुत्तों के लिए नहलाने वाला शॉवर

अब इससे किसी भी कुत्ते से मोहब्बत करने वाले को आसानी होगी.

10. एक अलार्म घड़ी जो आपके लिए कॉफी भी बना सकती है.

मैं तो इसे सोच-सोच कर ही पागल हुआ जा रहा हूं. सोचिए कि आप सुबह-सुबह सो कर उठ रहे हों और अलार्म घड़ी आपकी कॉफी भी बना दे.

11. स्पून स्केल

हमारे साथ ऐसा हमेशा होता है कि हम चाय में कुछ ज़्यादा ही शक्कर डाल देते हैं और बाद में पछताते रहते हैं, मगर इस आविष्कार के बाद आपको ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी.

12. मल्टीपरपज़ पावा व सॉकेट

यहां तो एक पंथ दो काज हो रहा है.

13. एक चम्मच जो चिमटी भी है.

अब आपकी चम्मच कभी भी डूबेगी नहीं

14. आपके स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकने वाला पोर्टेबल कीपैड

इस कीपैड से तो मुझे पहली ही नज़र में मोहब्बत हो गई है, मैं तो इसे लेने जा रहा हूं. आप अपना सोच लीजिए.

15. एक तवे में पांच खाने…

अमूमन हम एक तवे में एक समय पर एक ही सामान पका सकते हैं, मगर इस तवे को देख कर लगता है कि कुछ भी संभव है. ऊपर से जो गैस बचेगी सो अलग.