शनिवार की रात का इंतज़ार हफ़्ते की शुरुआत से ही होने लगता है और जैसे ही ये शाम आती है दिमाग में म्यूज़िक और पार्टी एक साथ घूमने लगते हैं. इस पार्टी और म्यूज़िक का साथ सोने पर सुहागा जैसी कहावत को पूरा करता है. पार्टी का असली मज़ा तो तब देखने को मिलता है, जब शराब नशे में डूबे लोग ऊल-जुलूल हरकतें करते हैं. हैंगओवर और नशे में डूबे लोगों की आज हम कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी चार बोतल वोदका से तौबा करने लगेंगे.