भारत, भिन्न-भिन्न प्रकार की संस्कृतियों, धर्मों, भाषाओं, बोलियों, रंगों और त्योहारों का देश है. दुनियाभर से लोग हमारी इस सांस्कृतिक विरासत को जानने और समझने के लिए भारत आते हैं. आप चाहे देश के किसी भी कोने में हों, आपको वहां हर राज्य के लोग मिल जायेंगे जैसे- बिहारी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, राजस्थानी और पहाड़ी.

tourtravelworld

पहाड़ी! इस शब्द में ऐसा क्या है भाई?

tourmyindia

ये शब्द सुनते ही हर किसी के दिमाग़ में सबसे पहले हरे-भरे पहाड़, सीधे-साधे लोग, सीढ़ीदार खेत, नदी, झरने, हिमालय, ख़ूबसूरत पहाड़ी लड़कियां, पहाड़ी शादियां, नाक में गढ़वाली नथ, सिर पर पीले रंग का पिछोरा और हंसमुख चेहरे यही सब आता है. अरे भाई यही तो पहाड़ियों की पहचान है. अगर किसी पहाड़ी से पूछोगे कि भाई कहां से हो, तो तपाक से उसके मुंह से निकलेगा UK से हूं. UK मतलब यूनाइटेड किंगडम नहीं उत्तराखंड.

हंसी आई ?

हमें भी आती है, जब हमें लोग ऐसे अटपटे सवाल पूछते हैं ! 

सुन लिया! नोट कर लो अब ये सवाल मत पूछना.