तन पर भगवा कपड़ा, ज़ुबान पर हिन्दूवाद और चेहरे पर मुस्कान, यही छवि बनती है हमारे ज़हन में जब योगी आदित्यनाथ का नाम आता है. देश में मोदी के बाद अब यूपी में योगी के नारे बुलंद हो चुके हैं. चुनाव में बड़ी जीत के बाद बीजेपी ने मानो यूपी को सरप्राइज़ दे दिया हो. एक राज्य जहां मुस्लिम जनसंख्या 19.3% है, वहां एक कट्टर हिन्दू छवि वाले सीएम की घोषणा करना किसी सरप्राइज़ से कम नहीं. 

सोशल मीडिया में हमेशा की तरह जनता दो खेमों में बंट चुकी है. एक जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं, तो दूसरे इस फ़ैसले पर अफ़सोस जता रहे हैं. इन लोगों में सबसे बड़ी जमात उन लोगों की है, जो योगी का जानते भी नहीं, पर उनके लिए एक धारणा मन में बना चुके हैं. इससे पहले आप यूपी के नए मुख्यमंत्री पर कोई टिप्पणी करें, उनके बारे में कुछ बातें जान लीजिए.

Abplive

1. योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है और वो गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी कर चुके हैं.

2. योगी सबसे कम उम्र में सांसद बनने वाले व्यक्ति हैं. 1998 में योगी महज 26 साल के ​थे, जब वो पहली बार सांसद बने.

3. आदित्यनाथ यूपी की गोरखपुर सीट से लगातार पांच बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं.

4. योगी, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं और स्वर्गीय हिन्दू नेता और गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं.

5. आदित्यानाथ हिंदू युवा वाहिनी नाम के संगठन के संस्थापक हैं, जो हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है.

DNAindia

6. योगी ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ी, जिसमें उनका काम हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य करते हैं.

7. योगी हज़ारों मुस्लिमों को हिन्दू धर्म में परिवर्तित करा चुके हैं, इसे वो ‘घर वापसी’ का नाम देते हैं.

8. योगी ने दुनिया को एक नया शब्द दिया था, ​जिसे आप ‘लव जिहाद’ के नाम से जानते होंगे.

9. योगी के खिलाफ़ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. 2007 में गोरखपुर में दंगे हुए, तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया.

10. योगी अपने क्षेत्र के इलाकों का नाम बदलने में माहिर हैं. जैसे हुमायूंपुर बन गया हनुमानपुर और इस्लामपुर बन गया ईश्वरपुर. 

आप योगी के कुछ विवादित बयान यहां सुन सकते हैं.

योगी की छवि एक कट्टर हिन्दू नेता की है, अब आप बताइए कि क्या योगी यूपी के लिए बेहतर मुख्यमेत्री साबित होंगे या नहीं?