जापानियों के हाथ एक नया टाइमपास लगा है.वक़्त काटने के लिए एक जापानी जौहरी ऐल्युमीनियम फॉइल ले कर बैठा था. उस काम की ऐल्युमीनियम फॉइल से उस जौहरी ने बिना काम की चीज़ बनाई. 16 मीटर की पूरी फ़ॉइल से उसने एक गोला बनाया. ऐल्युमीनियम का ये गोला कोई साधारण गोला नहीं था. उस जौहरी की देखा-देखी, पूरा जापान वैसा ही गोला बनाने लगा. समझ लीजिए जापान को नया इंटरनेट वायरल मिल गया.जौहरी ने आखिर ऐसा क्या ख़ास बना दिया?

इसकी शुरूआत कुछ ऐसे हुई होगी.

एक ही काम को बार-बार करते रहो.

घंटों तक मेहनत करने के बाद ये कुछ ऐसा दिखेगा.

काम यहीं ख़त्म नहीं हुआ, इसे पॉलिश भी करना पड़ेगा.

तब जा कर इसका अंतिम रूप सामने आयेगा.

कसम से, वेल्ले हैं! 

Source: boredpanda