नासा के HiRISE (High Resolution Science Experiment) ने मंगल ग्रह की सालों से सैंकड़ों तस्वीरें खींची हैं.

ये एक ऐसा कैमरा है, जो हमारी आंखों की तरह ही काम करता है. अलग-अलग Wavelengths में तस्वीरें खींचने में सक्षम इस कैमरे में Telescopic Lens लगी है. ये तस्वीरें, वैज्ञानिकों को शोध में सहायता करते हैं. HiRISE से खिंची तस्वीरें इतनी विस्तृत होती हैं कि तस्वीरों को देखकर 1 मीटर लंबी चीज़ों की पहचान की जा सकती है.

पृथ्वी के बाद मंगल, सौर मंडल का दूसरा ग्रह है जहां जीवन के संकेत मिले हैं.

पिछले 10 सालों से नासा के HiRISE ने मंगल की अलग-अलग तस्वीरें खिंची है. ये तस्वीरें इतनी विस्तृत हैं कि वैज्ञानिक तस्वीरों से ही मंगल पर शोध कर सकते हैं.

HiRISE ने अब तक मंगल की 2540 तस्वीरें खींची हैं. उन्हीं में से कुछ बेहतरीन तस्वीरें:

मंगल घूमने का मौका मिला तो जाना पसंद करोगे? Comment करके बताओ.