पूरी दुनिया अपने-अपने काम में बिज़ी थी और एक दिन कोरोना वायरस नाम की महामारी आई और लोगों को घरों में कै़द होने को मजबूर कर दिया. अब आलम ये है कि लोग घर से ही काम कर रहे हैं. अब घर से काम करना इतना आसान नहीं. सबसे बड़ी समस्या तो Work From Home करने के लिए जगह तलाशने की है. क्योंकि सभी के पास ऑफ़िस का काम करने के लिए अलग से रूम नहीं होता.
एक ट्विटर यूज़र ने इस समस्या का हल निकाला और अपने Work From Home Desk की फ़ोटो शेयर कर दी.
Can we do a WFH workspace setup thread, unglamorous edition?
— Jules Forrest (@julesforrest) March 13, 2020
My partner and I are both working from our studio apartment. My setup is a chair in front of the front door and my desk is our clothes hamper. pic.twitter.com/5rVaqgkjjw
उसके बाद लोगों ने इस समस्या के क्रिएटिव Solution की तस्वीरें शेयर कर दी. आप भी देखिए:
1. प्रेस करने वाले स्टैंड को डेस्क में तब्दील कर दिया

2. ये पपी भी इनके साथ काम कर रहा है क्या?

3. इन्होंने तो पिकअप को ही डेस्क में बदल दिया

4. अपने Pet को भी साथ रखते हैं ये

5. डस्टबिन को भी नहीं छोड़ा

6. बच्चे इस डेस्क पर फ़िदा हो जाएंगे

7. अलमारी को डेस्क बनाने का आइडिया आया था किसी को

8. ये डेस्क तो काफ़ी क्यूट है

9. अब ये ट्रेड मील ऑफ़िस डेस्क बन गया है

10. इन्होंने छोटी सी बालकनी में ही डेस्क बना लिया

11. इनके डेस्क पर से किसी को जलन हुई?

12. इन्होंने तो बेड के साथ डेस्क बना लिया

13. इसके बारे में आपका क्या ख़्याल है?

14. घर पर पड़े डिब्बों का इन्होंने सही इस्तेमाल किया है

15. किचन टेबल अब इस काम आ रही है

16. इनकी मजबूरी को आप समझ सकते हैं

17. अब पता चला लोग इतने टॉयलेट पेपर क्यों ख़रीदते हैं

18. वाशिंग मशीन के बारे में किसी ने सोचा था?

19. डाइनिंग टेबल से बना एक और डेस्क

20. कपड़े रखने की ये बास्केट अब डेस्क बन गई है

21. गार्डन में रखी टेबल को भी इस्तेमाल किया जा सकता है

22. मोनिटर को रखने के लिए इन्होंने सही जुगाड़ बनाया है

23. दो डाइनिंग चेयर्स की मदद से भी डेस्क बन सकता है

24. डिनर टेबल और कुछ पज़्ज़ल बॉक्स का कमाल

25. इन्होंने तो कमाल ही कर दिया

26. ये देखो इनको और कोई जगह नहीं मिली

आप भी अगर Work From Home कर रहे हैं, तो अपनी डेस्क की तस्वीर कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.