अगर आपको ऑनलाइन कुछ खरीदना हो तो अकसर ही Amazon का नाम सुनते रहते होंगे. Amazon जैसी वेबसाइट्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, फेसबुक पर बहुत एक्टिव रहती हैं. कस्टमर को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें ट्वीट के ज़रिये ही जवाब दे दिया जाता है. लेकिन कई बार, ये जवाब देने वाले इतने क्रिएटिव होते हैं कि वो न्यूज़ बन जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ…

Aditi (Sassy_Soul) नामक एक ट्विटर यूज़र ने Amazon हेल्प को टैग करते हुए कहा कि ‘हाय, Amazon आप ख़ुद को दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट कहते हैं, लेकिन कई घंटे तक खोजने के बाद भी मुझे अपनी मन पसंद की चीज़ नहीं मिली’.
Hi @amazonIN, you call yourself the biggest e-commerce website in the world, but even after browsing for hours, I can’t find what I need.
— Aditii🎀 (@Sassy_Soul_) April 20, 2018
लड़की के इस ट्वीट पर Amazon ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम लगातार ग्राहकों की ज़रूरत को समझने की कोशिश कर रहें और उपलब्ध सामान की लिस्ट भी बढ़ा रहे हैं, पर क्या आप बता सकती हैं कि आपको क्या चाहिये?’
We’re actively working towards understanding the needs of our customers and plan to expand our listings. Could you let us know the product that you’re looking for on our website? ^KA
— Amazon Help (@AmazonHelp) April 20, 2018
वहीं Aditi फ़िल्मी अंदाज़ में लिखती हैं कि ‘बस एक सनम चाहिये, आशिकी के लिए.’ इसके बाद Amazon ने भी अपने ग्राहक को निराश न करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, ‘ये अक्ख़ा इंडिया जानता है, हम तुम पे मरता है.’
Bas ek sanam chahiye aashiqui ke liye..
— Aditii🎀 (@Sassy_Soul_) April 20, 2018
Yeh akkha India jaanta hai, hum tumpe marta hai,
Dil kya cheez hai janam apni jaan tere naam karta hai 🎼😉 ^KA— Amazon Help (@AmazonHelp) April 20, 2018
फिर क्या देखते ही देखते Amazon और लड़की के ये फ़नी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गये. इतना ही नहीं, लोगों ने भी इस पर मज़ेदार ट्टीट कर, ख़ूब चुटकियां लीं.
Yahi koi ladka Bola hota to @AmazonHelp Bolte ki sir hame khed hai hum aapki kisi prakar ki koi sahayta nai Kar sakte.😂😂 #Tharki
— Mohd Faiz Shahzeb 🇮🇳 (@ziaf123) April 21, 2018
Iss route ki sabhi liney vyast hai, kripya kuch der baad sampark kare 🙏😉 ^MP
— Amazon Help (@AmazonHelp) April 21, 2018
किसी ने लिखा कि ‘अरे भईया हमारी भी आशिकी सेट करवा दो न.’, तो किसी ने कहा कि ‘यही अगर किसी लड़के ने लिखा होता, तो कहते कि सर हमें ख़ेद है.’
इन मज़ेदार ट्वीट पर एक नज़र आप भी डालिये :
Wow… Aap to News sensation ban gayi 😁😁😁 pic.twitter.com/5oYOxysgu5
— Jai (@JAIP00NIA) April 21, 2018
Bhai, Amazon ka account ladkiyon pe line maarne keliye nahi diya hai. Kaam karo. Yeh tinder nahi hai 😪
— H 🔥 R S H (@BrokenComet) April 20, 2018
करारा जवाब 👏😸😸😸… आज दाँव उल्टा पड़ गया sassy का 😂😂😂
— Jack (@perryellsss) April 20, 2018
ऐसे ही नहीं Amazon है दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट.