अगर आपको ऑनलाइन कुछ खरीदना हो तो अकसर ही Amazon का नाम सुनते रहते होंगे. Amazon जैसी वेबसाइट्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, फेसबुक पर बहुत एक्टिव रहती हैं. कस्टमर को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें ट्वीट के ज़रिये ही जवाब दे दिया जाता है. लेकिन कई बार, ये जवाब देने वाले इतने क्रिएटिव होते हैं कि वो न्यूज़ बन जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ…

Elpais

Aditi (Sassy_Soul) नामक एक ट्विटर यूज़र ने Amazon हेल्प को टैग करते हुए कहा कि ‘हाय, Amazon आप ख़ुद को दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट कहते हैं, लेकिन कई घंटे तक खोजने के बाद भी मुझे अपनी मन पसंद की चीज़ नहीं मिली’. 

लड़की के इस ट्वीट पर Amazon ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम लगातार ग्राहकों की ज़रूरत को समझने की कोशिश कर रहें और उपलब्ध सामान की लिस्ट भी बढ़ा रहे हैं, पर क्या आप बता सकती हैं कि आपको क्या चाहिये?’

वहीं Aditi फ़िल्मी अंदाज़ में लिखती हैं कि ‘बस एक सनम चाहिये, आशिकी के लिए.’ इसके बाद Amazon ने भी अपने ग्राहक को निराश न करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, ‘ये अक्ख़ा इंडिया जानता है, हम तुम पे मरता है.’

फिर क्या देखते ही देखते Amazon और लड़की के ये फ़नी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गये. इतना ही नहीं, लोगों ने भी इस पर मज़ेदार ट्टीट कर, ख़ूब चुटकियां लीं.

किसी ने लिखा कि ‘अरे भईया हमारी भी आशिकी सेट करवा दो न.’, तो किसी ने कहा कि ‘यही अगर किसी लड़के ने लिखा होता, तो कहते कि सर हमें ख़ेद है.’

इन मज़ेदार ट्वीट पर एक नज़र आप भी डालिये :

ऐसे ही नहीं Amazon है दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट.