भारतीय और पश्चिमी सभ्यता की लड़ाई हज़ारों साल से चली आ रही है. किसकी सभ्यता बेहतर है, ये बहस अगले हज़ार साल में भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने वाली. फ़िलहाल एक बात जो साबित हो गई, वो ये कि भारतीयों की Toilet की व्यवस्था उनसे ठीक है. ऐसा हम नहीं, एक फ़रंगी ही कह रहा है.
अमेरिका के रियलिटी शो स्टार, Dean Michael Unglert ने एक ट्वीट किया. ट्वीट भारत के बाथरूम के बारे में था.उनके अनुसार, भारत के बाथरूम बहुत अच्छे हैं, वहां बैठ-बैठे अगर किसी को प्यास लग आए तो पानी पीने के लिए नल भी लगा रहता है.
Dean जेट स्प्रे को पीने का पानी समझ रहे थे.
चूंकी अमेरिका, युरोप के लोग टिशु पेपर यूज़ करते हैं, इसलिए उन्हें पानी के इस्तेमाल का पता नहीं.
I love how bathrooms here have this water hose next to the toilet incase you get thirsty while in the restroom pic.twitter.com/xsfrFeYkzh
— Dean Michael Unglert (@deanie_babies) July 10, 2018
ख़ैर, Dean की मासूम ग़लती का सबने मज़ाक बनाया. कुछ लोग उनकी नासमझी पर हंसे, कुछ अलग-अलग आईडिया देने लग गए.
so.. who’s gonna tell him? https://t.co/rgBNC59GNV
— louna ☽ (@highforabel) July 13, 2018
Funny such a simple and useful contraption to improve hygiene is laughed at. Maybe it’s the disdain towards good hygienic habits of others or the lack of an open mind.
— Bharat@indian (@indianshaji) July 14, 2018
It’s in case you run out of toilet paper… NEVER DRINK THAT
— Susy Rivero 🐍 (@SusyRivero) July 10, 2018
ppl like this should be denied of visa https://t.co/WXIM93DbRI
— Ibrahim (@Brahim_San) July 12, 2018
Dean Micheal Unglert को हमारी यही सलाह है कि बचपन से ही पोछने की जगह धो ली होती, तो ऐसे उल्टे-सीधे ख़्याल दिमाग में नहीं आते.