तमिलनाडु में इस बार नवरात्र के लिए ख़ास अम्मा Dolls बाज़ार में लायी गयी हैं. पॉपुलर कार्टून जैसे कि डोरेमॉन, बेबी कृष्णा के बीच की दिवंगत जयललिता की ख़ासी मांग है.

कानागावल्ली के एक व्यापारी ने बताया,
‘हमने इस बार जयललिता Dolls बनाई हैं. लोगों को भी ये काफ़ी पसंद आ रही हैं.’
नवरात्र के समय दक्षिण भारत के कई घरों में बोम्मा गोलु या बोम्मा कोलु या बोम्बे हब्बा सजाया जाता है. ये एक सीढ़ी होती है जिस पर अलग-अलग Dolls को रखा जाता है.

पिछले साल जयललिथा की मृत्यु ने तमिलनाडु के लोगों को बहुत हद तक प्रभावित किया. लोग उन्हें भगवान की तरह आज भी पूजते हैं. उनकी मौत से लोगों को काफ़ी सद्मा पहुंचा था.

देशभर में नवरात्र अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. दक्षिण भारत में इस त्यौहार को बोम्मा गोलु सजाकर मनाया जाता है. गुजरात में गरबा करके देवी को प्रसन्न किया जाता हैं. वहीं बंगाल का दुर्गा पूजा तो अपनेआप में ही एक संस्कृति है.