अबतक आपने फ़िल्मों में हीरो को घोड़े पर आते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी डॉक्टर को घोड़े पर आते हुए देखा, नहीं? नॉर्थन इटली के Piedmont में एक ऐसा डॉक्टर है, जो घोड़े पर सवार होकर अपने मरीजों का इलाज करने के लिए जाता है.
ये हैं 63 वर्षीय Roberto Anfosso जो पिछले दस सालों से किसी ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के बजाए, घोड़े को अपनी गाड़ी बनाए हुए हैं. Verduno क्षेत्र शराब और अखरोट के लिए जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की उम्र अन्य लोगों की अपेक्षा ज़्यादा लंबी होती है. Anfosso का कहना है कि मैं जिन रोगियों के चेकअप के लिए जाता हूं, उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष के करीब होती है. इनमें से सबसे अधिक लंबी उम्र का व्यक्ति 104 साल का था.
डॉक्टर के मुताबिक, अगर कोई इमरजेंसी नहीं होती है, तो मैं डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर के रोगियों के चेकअप के लिए घोड़े से ही जाता हूं, क्योंकि ये मुझे अच्छा लगता है. घोड़े की पीठ पर बैठकर हर हफ़्ते मैं करीब 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करता हूं. पहले तीन वर्षों में मैंने 1,000 दौरे किए, फिलहाल अब मैंने इनकी गिनती करना बंद कर दिया है.
Anfosso बताते हैं कि 14 साल की उम्र में उन्होंने अस्थमा की वजह से फ़ुटबॉल खेलना छोड़ दिया था, इसके कुछ साल बाद वो पहली बार घोड़े पर बैठकर अपने मरीज़ के इलाज के लिए गए. आगे वो कहते हैं कि मुझे घोड़े पर देख कर कुछ मरीज चौंक भी जाते हैं. हालांकि, मेरा ऐसा करना उनपर सकारात्मक प्रभाव डालता है, क्योंकि जब भी कोई डॉक्टर घोड़े पर बैठकर मरीज़ को देखने के लिए आता है, तो उन्हें ऐसा लगता है कि डॉक्टर के पास उनके साथ बिताने के लिए अधिक समय है.
20 मिनट की यात्रा के दौरान Anfosso करीब 10 मिनट अपने घोड़े के साथ बातचीत में बिताते हैं. वो बताते हैं कि इलाज के दौरान कई लोग शराब और भोजन ऑफ़र करते हैं और मैं मना भी नहीं कर सकता, क्योंकि ऐसा करना उनका अपमान होगा. अपनी Whip के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, मैं अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ ट्रिप पर गया हुआ था. इस दौरान मैंने Moulin Rouge के बगल में Parisian नामक सेक्स शॉप पर इसे रखा हुआ देखा. ये मुझे काफ़ी पसंद आई. मैं शॉप के अंदर घुसा और इसे खरीद लिया.
Anfosso अपने एरिया के जाने-माने डॉक्टर्स में से एक हैं. 70 वर्षीय Ignazio Fortino का कहना है कि जब उन्हें ज़रुरत होती है, तो उनका डॉक्टर यानि, Anfosso उनके पास होते हैं.